Paatal Lok Season 2 Trailer: नए साल की शुरुआत शानदार हो रही है. नए साल के पहले ही महीने में लोगों को एंटरटेनमेंट का डोज मिलने जा रहा है. प्राइम वीडियो पाताल लोक सीजन 2 रिलीज होने जा रहा है. अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें हाथीराम उर्फ जयदीप अहलावत एक नए मिशन की इनवेस्टिगेशन करते नजर आ रहे हैं.
पाताल लोक के सीजन 2 के साथ जयदीप के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने वापसी की है. इनके अलावा सीरीज में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पाताल लोक 2 का डायरेक्शन अविनाश अरुण ने किया है.
ऐसा है ट्रेलर
पाताल लोक 2 का ट्रेलर क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ है. इस बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी केस सॉल्व करते नजर आ रहे हैं. वो सिस्टम के खिलाफ भी जाते हैं. इस बार की कहानी एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी कामगार के लापता होने की है. जिसे सॉल्व करने का काम हाथीराम को दिया जाता है. इधर हाथीराम सच ढूंढने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उसकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ होता दिखाया गया है. अब देखना होगा हाथीराम अपनी पर्सनल लाइफ और काम को कैसे मैनेज करता है.
पाताल लोक 1 की बात करें तो इसे बहुत पसंद किया गया था. ये सीरीज कोविड के समय में 15 मई 2020 को रिलीज हुई थी. अब करीब चार साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. दूसरा पार्ट 17 जनवरी को रिलीज होगा. उससे पहले आप सीरीज का पहला पार्ट भी देख सकते हैं ताकि आपको याद आ जाए आखिर पहले पार्ट में हुआ क्या था.
पाताल लोक 1 की कहानी तरुण तेजपाल की किताब 'द स्टोरी ऑफ माई असासन्स' पर आधारित थी. इस सीरीज को इतना पसंद किया गया था कि पहले पार्ट के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट के इंतजार में बैठ गए थे. अब कुछ ही दिनों मं ये इंतजार खत्म होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नाम बदलकर फिल्मों में ली थी एंट्री, बना सुपरस्टार, आज बेशुमार दौलत का है मालिक, जानें- कौन हैं ये एक्टर