Bollywood Social Issues Movies On OTT: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'पैडमैन (Pad Man)' से लेकर 'पीपली लाइव (Peepli Live)' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त सोशल मूवीज (Social Movies) सामने आ चुकी हैं. इस तरह की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शक (Viewer) इन्हें देखना काफी पसंद करते हैं. आप भी इन बेहतरीन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforrm) पर देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.
'पैडमैन (Pad Man)'
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस बेहतरीन फिल्म में ग्रामीण औरतों के सैनिट्री पैड्स की प्रॉबलम को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. मूवी को व्यूअर्स ने काफी पसंद किया था.
'उंगली (Ungli)'
इस मूवी में करप्शन को दिखाया गया है कि कैसे कुछ यंग्स का एक ग्रुप करप्शन करने वालों को अपने ही अंदाज में सबक सिखाता है. फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस बेहतरीन मूवी को दर्शक नेटफ्लिक्स पर एंजाय कर सकते हैं.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा (Toilet: Ek Prem Katha)
इस शानदार मूवी में गांव के घरों में टॉयलट न होने की स्टोरी को दिखाया गया है कि पुराने खयालों के लोग घरों में टॉयलेट को पसंद नहीं करते हैं. इसी बात को फिल्म में बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है. मूवी को तमाम दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'ओह: 'माई गॉड (OMG: Oh My God)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस मूवी में धर्म के बिजनेस को दिखाया गया है कि किस तरह से धर्म की आड़ में लोग पैसा पैदा करते हैं और कंपनियां भी एक्ट ऑफ गॉड के नाम पर खुद को बचाने की कोशिश करती है.
'पीपली लाइव (Peepli Live)'
इस बेहतरीन फिल्म में गांव की तमाम प्रॉबलम को बहुत ही कॉमेडी भरे अंदाज में दिखाया गया है. इस मूवी को सोशल इश्यू फिल्मों (Social Movies) को पसंद करने वाले व्यूअर्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख कर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.
'Shershaah' से लेकर 'Rang Rasiya' तक... ओटीटी पर उठाएं इन बॉयोपिकफिल्मों का लुफ्त