Deepika Padukone Movies: 'पठान' से पहले दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, ओटीटी पर मौजूद ये मूवीज
Deepika Padukone Top Films: फिल्म 'पठान' से पहले दीपिका पादुकोण की कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की हैं. आइए जानते हैं कि उन फिल्मों को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
Deepika Padukone Best Movies On OTT: हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी हिट फिल्में देने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'पठान' से पहले भी दीपिका की कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेस मिली है. आइए जानते हैं कि दीपिका पादुकोण की उन फिल्मों को ओटीटी पर कहा देख सकते हैं.
पद्मावत (Padmaavat)
फिल्म 'पठान' से पहले दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली किसी फिल्म की बात की जाए तो वह 'पद्मावत' है. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ मिलकर दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता. कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी काफी जमती है. साल 2013 में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबडतोड़ 227 करोड़ की कमाई की थी. दीपिका की 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
दीपिका पादुकोण की शानदार फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ का बंपर कलेक्शन करने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं.
ये जवानी है दिवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
सुपरस्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक फिल्म 'ये दिवानी है दिवानी' बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 188.92 करोड़ का कारोबार किया था. दीपिका की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
दीपिका पादुकोण की एक और शानदार फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दीपिका पादुकोण की इस फिल्म लुत्फ घर बैठे उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम