Vidly Tv Ban In India: भारत सरकार (Indian Government) के द मिनिस्ट्री ऑफ इंफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने अपने एक आदेश के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) विडली टीवी को भारत में बैन कर दिया है. पाकिस्तानी चैनल के बारे में ये बात सामने आई है कि विडली टीवी (Vidly Tv) पर भारत विरोधी कंटेट को ब्रॉडकॉस्ट किया गया और इसी के बाद मंत्रालय ने ये फैसला लिया.


इन चीजों को किया बैन


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत विरोधी कंटेट दिखाने के बाद एएमआईबी ने आईटी रूल 2021 के मुताबिक पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म विडली टीवी की वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप, स्मार्ट टीवी ऐप और चार सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. इसके साथ मंत्रालय ने कहा कि 'नेशनल सिक्यूरिटी, देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए चैनल के कंटेट को नुकसानदायक पाया जाने के बाद ये फैसला लिया गया.'


मंत्रालय ने इन प्वाइंट्स को हाईलाइट


आदेश के मुताबिक वेब सीरीज़ के शुरुआती क्रेडिट्स में भारतीय ध्वज के अशोक चक्र को जलते हुए दिखाया गया है और वेब सीरीज में भारत से जुड़े हुए हिस्टोरिकल इंसिडेंट को गलत तरीके से दिखाया गया. इसके साथ मत्रालय ने ये भी कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नफरत को बढ़ावा दे रहा है. इसके साथ सिख समुदाय की भारत के प्रति नफरत को दिखाया गया. इसके अलावा आदेश में ये भी कहा गया कि इस वेब सीरीज का सीधा सा मकसद भारत क लोगों के बीच नफरत को पैदा करना है.


आपको बता दें कि सरकार (Government) ने कहा है कि एक सीन (Scene) में एक समुदाय के लोगों को दूसरे समुदाय के लोगों की हत्या करनी होगी और एक दूसरे सीन में शेड्यूल कॉस्ट को एक धर्म पर बने रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा से तलाक के बीच शोएब मलिक ने इंस्टा बायो से चौंकाया, पत्नी के बारे में लिखा कुछ ऐसा