Exclusive: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं 'पंचायत 3' की आंचल तिवारी, बोलीं- 'मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मतलब भी नहीं पता था'
Aanchal Tiwari Interview: 'पंचायत 3' में रवीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने एबीपी न्यूज से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.

Aanchal Tiwari Talked About Casting Couch: 'पंचायत 3' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक तरफ जहां 'पंचायत 3' के सचिव जी और प्रधान जी की खूब चर्चा हो रही है. वहीं सीरीज में रिंकी की दोस्त रवीना की एक्टिंग को भी लोग खूब सराह रहे हैं.
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में आंचल तिवारी ने खुलासा किया कि वे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें टीवी सीरियल का ऑफर मिला था लेकिन बदले में उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.
मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मीनिंग भी नहीं पता था
आंचल तिवारी ने कहा- 'मुझे कॉम्प्रोमाइज के लिए बोला गया था. उस वक्त मैं नई-नई मुंबई आई थी. मैं 2018 में मुंबई आई थी. शुरू में मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मीनिंग भी नहीं पता था. क्या होता है ये कॉम्प्रोमाइज, क्या करते हैं. जब मुझसे बोला गया कि आपका टीवी सीरियल के लिए सिलेक्शन हो गया है और आप आ जाइए. मैं अगले दिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए जाने वाली थी.'
View this post on Instagram
कॉम्प्रोमाइज का सुनकर बहुत रोई थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'सबकुछ तय हो गया था, फिर मुझे मैसेज आता है कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. उन्होंने मुझसे कहा कि सबकुछ हो गया है, आप उन्हें बहुत पसंद आई हैं लेकिन आपको कॉम्प्रो करना होगा. लेकिन मुझे इसका मतलब नहीं पता था तो मैंने अपनी दोस्त से पूछा कि क्या है ये. तो उसने मुझे सब बताया. तो मैंने मना कर दिया और वो पहली बार था जब मैं बहुत रोई थी. फिर मेरी दोस्त ने समझाया कि अब मुंबई आ गई है तो ये तो होता रहेगा.'
'यहां अपनी शर्त पर काम करना बहुत मुश्किल है'
आंचल ने आगे कहा- 'मैं जैसा सोचती थी कि मुंबई ऐसा होगा, लेकिन जब खुद के साथ हुआ तो हकीकत का अंदाजा हुआ. यहां अपने शर्त पर काम करना बहुत मुश्किल है. मैं ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती थी शुरुआत में, मुझे ऐसे भी ऑफर मिले कि आपको बॉडी दिखानी है. लेकिन मैं ये करने के लिए तैयार नहीं थी.'
'पंचायत 2' से मिला फेम
आंचल तिवारी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वे एक जॉइंट फैमिली से थीं और उनके घर में सिर्फ पढ़ाई को अहमियत दी जाती थी. लेकिन एक्ट्रेस ने किसी तरह साल 2014 में थिएटर के लिए ऑडिशन दिया और घरवालों को मना लिया. आंचल ने उसके बाद कई प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन में काम किया लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2022 में आई 'पंचायत 2' से मिली.
आंचल ने ये भी बताया कि 'पंचायत' में काम करने के बाद अब उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं. उन्हें टीवी सीरियल और वेब सीरीज से लेकर विज्ञापनों के ऑफर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर छोटे बजट की फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, 'एनिमल' और 'फाइटर' हैं बहुत पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
