'मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा' वाली अम्माजी के 35 साल की उम्र में ही टूट गए थे सारे दांत, 54 साल की में पूरी हुई ये विश
Abha Sharma Teeth: पंचायत 3 में अम्माजी का किरदार निभाकर आभा शर्मा फेमस हो गई हैं. आभा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें बताई हैं.

Panchayat 3 Abha Sharma: पंचायत 3 जब से रिलीज हुई है तब से हर जगह छाई हुई है. इस सीरीज के हर किरदार ने लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ दी है. फिर वो सचिवजी हो या अम्माजी. अपने एक डायलॉग से ही अम्माजी फेमस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर कुछ मिले ना मिले लेकिन आपको 'मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा' मीम जरुर आपको दिख जाएगा. लोग इससे रिलेट भी कर पा रहे हैं. इस डायलॉग के बाद से अम्माजी फेमस हो गई हैं. अम्माजी का किरदार आभा शर्मा ने निभाया है. पंचायत 3 के बाद से हर कोई अम्माजी के बारे में जानना चाहता है. आभा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया की वो बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उनकी ये इच्छा 54 साल की उम्र में जाकर पूरी हुई है.
आभा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ और करियर के बारे में बात की. आभा ने बताया कि मैं बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन मेरी मां को ये पसंद नहीं था. उन्होंने मुझे इंडस्ट्री में जाने की इजाजत नहीं दी. मेरी मां के निधन के बाद मैंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. आभा को इसके लिए उनके भाई-बहनों ने सपोर्ट किया था.
View this post on Instagram
35 की उम्र में टूट गए सारे दांत
आभा ने बताया कि पिता के निधन के बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनपर आ गई थी. इस वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की. 35 साल की उम्र में उनके मसूड़ों में इंफेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उनके सारे दांत टूट गए थे. उन्होंने लखनऊ में थिएटर किया. वहां पर कई ड्रामा करने के बाद उन्हें वो मुंबई आ गईं. जहां पर उन्हें एक एड में काम मिला. उसके बाद काम मिलना शुरू हो गया. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर के साथ उन्हें इश्कजादे में काम करने का भी मौका मिला.
आभा को छोटे-मोटे रोल करने से वो पहचान नहीं मिली जो उन्हें पंचायत 3 से मिली है. पंचायत 3 से आभा हर जगह छा गई हैं. उनकी एक्टिंग की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर अरमान मलिक बनने वाले हैं 5वें बच्चे के पिता? अब किस पत्नी के बेबी शॉवर की कर रहे तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

