Sunita Rajwar Struggling Story: एक लंबे अरसे से अभिनय जगत में काम कर रही अभिनेत्री सुनीता राजवार को लोकप्रियता टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी. हालांकि इसके बाद उनके एक्टिंग करियर को ऊंचाई प्रदान करने का काम किया मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' और 'गुल्लक' ने.


टीवी से लेकर वेब सीरीज और बॉलीवुड तक में भी सुनीता ने काम किया हैं. वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि 'गुल्लक' वेब सीरीज और 'पंचायत' में निभाई गई क्रांति देवी की भूमिका ने एक्ट्रेस को काफी बड़ी पहचान दिलाई. अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने करियर, अपने बचपन और अब आधी उम्र गुजर जाने पर खुलकर बात की.


सुनीता हाल ही में 'Josh Talk' के मंच पर पहुंची थी जहां उन्होंने अपने संघर्ष की दास्तां भी बयां की. उन्होंने अपने जीवन के हर एक पन्ने को खोलकर रख दिया. आइए जानते है कि सुनीता राजवार ने 'जोश टॉक' के मंच पर अपने बारे में दर्शकों को क्या-क्या बताया है. 


पिता थे फिल्मों के शौकीन






उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मीं सुनीता की परवरिश उत्तराखंड के हल्द्वानी के एक छोटे से कस्बे में हुई. उन्होंने अपने शुरुआती जीवन के 25 साल यहीं पर बिताए. शुरू से ही सुनीता को फिल्मी दुनिया लुभाती थी. इसकी वजह थे उनके पिता. उनके पिता फल्मों के बड़े शौकीन थे. हर शुक्रवार उनके पिता उन्हें फिल्म दिखाने ले जाते थे. वहीं समय मिलने पर सुनीता के पिता घर पर भी खूब फिल्में देखते थे.


बारिश में स्कूल जाना होता था मुश्किल






सुनीता ने बताया कि उनकी स्कूलिंग हल्द्वानी में हुए है. हालांकि बारिश के दिनों में उन्हें स्कूल जाने में काफी परेशानी होती थी. वे जिस कस्बे में रहती थी वहां से बड़े-बड़े नाले बहते थे ऐसे में बारिश के दिनों में उन्हें पार करना आसान नहीं था. सुनीता ने खुलासा किया कि शुरू से ही उन्हें एक्टिंग करने का मन था.


रामलीला में रावण के दरबार में करती थी डांस


सुनीता ने बताया कि उन्हें बचपन से ही डांस का भी शौक था. एक्ट्रेस ने बताया कि हल्द्वानी इतना छोटा शहर है कि वहां 'रामलीला' के अलावा कुछ नहीं होता था. इस दौरान बचपन में वे 'रावण' के दरबार में डांस किया करती थीं. इसके बाद सुनीता नैनीताल चली गई थीं. 






सुनीता ने बताया कि नैनीताल जाने के बाद उनकी मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के किसी व्यक्ति से हुई थी. धीरे-धीरे उन्हें नाटकों में काम मिले लगा. सुनीता अपने एक्टिंग करियर को जी रही थी. इसी बीच उन्हें ऑफर हुआ मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है'. 


नौकरानी के रोल कर-करके थक गई थीं सुनीता


भावुक होते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि लोग ऐसा कहते है कि 'ओह ये तो सीरियल वाले हैं' लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूं उस सीरियल की वजह से हूं. उन्होंने कहा कि मुझे नौकरानी के रोल भी खूब मिले. मैं नौकरानी के रोल करके थक भी गई थीं लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद मुझे 'गुल्लक' मिला था. बता दें कि 'गुल्लक' एक वेब सीरीज है जिसका पहला सीजन साल 2019 में आया था. सुनीता ने बताया कि 'गुल्लक' में 'बिट्टू की मम्मी' इन दो शब्दों ने मेरी जिंदगी बदल दी थी मेरी आधी उम्र गुजरने के बाद.


सुनीता ने गुल्लक के बाद 'पंचायत' में काम किया था. अभिनेत्री ने इस दौरान यह भी बताया था कि उन्हें 'पंचायत' और 'गुल्लक' में काम कैसे मिला था. सुनीता ने 'जोश टॉक' के मंच पर अपने बॉलीवुड करियर पर भी बात की. एक्ट्रेस बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, स्त्री और केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्हें अब भी बॉलीवुड से फिल्में ऑफर हो रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Turbo Box Office Collection Worldwide: ममूटी की ‘टर्बो’ ने दुनियाभर में मचाया धमाल, पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार