Panchayat 3 cast Swanand Kirkire: ओटीटी पर इस समय 'पंचायत सीजन 3' के चर्चे चारों ओर हैं. इस सीरीज में कुछ नये चेहरों को दिखाया गया जिसमें से एक स्वानंद किरकिरे भी हैं. इस सीरीज में उनका कैमियो था और एक गाना भी है. स्वानंंद किरकिरे ने 'पंचायत 3' में सांसद का रोल प्ले किया जो काफी छोटा दिया गया लेकिन बताया जा रहा है कि 'पंचायत 4' में उनका अच्छा-खासा रोल होगा. स्वानंद किरकिरे एक शानदार लेखक, गायक और म्यूजीशियन भी हैं.
'पंचायत 3' के पहले स्वानंद किरकिरे ने कई और भी वेब सीरीज में काम किया है. उन सीरीज को लोगों ने पसंद भी किया और 'पंचायत 3' में उनका छोटा सा रोल भी पसंद किया गया है. स्वानंद किरकिरे कौन हैं, उन्होंने कौन-कौन से गाने गाए, चलिए उनके बारे में कुछ डिटेल्स देते हैं.
कौन हैं स्वानंद किरकिरे?
29 अप्रैल 1972 को इंदौर में जन्में स्वानंद किरकिरे एक मराठी परिवार को बिलॉन्ग करते हैं. इनके माता-पिता क्लासिकल सिंगर थे और स्वानंद को ट्रेनिंग भी उनके पैरेंट्स से ही मिली. ग्रेजुएशन के लिए स्वानंद दिल्ली आए और कॉमर्स से स्नातक की डिग्री ली. साल 1996 में स्वानंद ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वॉइन किया. स्वानंद किरकिरे इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर, सिंगर और लेखक हैं.
स्वानंद किरकिरे के गाने
साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में स्वानंद किरकिरे ने 'बंदे में था दम...वंदे मातरम' गाना दिया. इसके लिए किरकिरे को बेस्ट लिरिक्स का नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स में 'बहती हवा सा था वो' गाने के लिए इन्हें बेस्ट लिरिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा साल इन्होंने 'पियो बोले' और 'फिर ले आया' जैसे कई गाने लिखे हैं. साल 2012 में आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में स्वानंद किरकिरे ने 'ओ री चिरईया' गाया जो काफी हिट रहा.
बता दें, स्वानंद किरकिरे इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं. स्वानंद किरकिरे थिएटर आर्टिस्ट भी रहे हैं तो उन्हें एक्टिंग करना पसंद है. 'पंचायत 3' उनका छोटा रोल बड़ा असर किया और अब 'पंचायत 4' में आप उन्हें देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Release Date: क्या होगी 'पंचायत 4' की कहानी? जानें कब तक ओटीटी पर होगी रिलीज