Aanchal Tiwari Talked About OTT Benefits: वक्त के साथ-साथ ओटीटी का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. वेब सीरीज हों या फिल्में ओटीटी पर बेहतर रिस्पॉन्स हासिल कर रही है. ऐसे में वेब सीरीज 'पंचायत 3' की एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने ओटीटी की खूबियों और फायदों पर अपनी राय दी. बता दें कि पिछले महीने ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई 'पंचायत 3' में आंचल तिवारी ने रिंकी की दोस्त रवीना का किरदार निभाया है.


एबीपी न्यूज ने आंचल तिवारी से बात करते हुए जब उनसे पूछा कि ओटीटी नए टैलेंट्स को मौके देने में क्या अहम रोल अदा कर रहा है? इसपर आंचल ने कहा- 'मैं इस बात से सहमत हूं कि अगर ओटीटी नहीं होता, सीरीज बननी शुरू नहीं होतीं तो ना जाने अभी तक कितने सारे एक्टर्स बेरोजगार होते. क्योंकि फिल्मों में तो यही है कि जो चल रहा है वही चल रहा है, उनके बच्चे और उनके बच्चों के बच्चे और बस यही चलता रहेगा. फिल्मों में मैंने तो नहीं देखा कि बहुत से आउटसाइडर्स को ऐसे मौके मिल रहे हैं. बस कुछ लोगों को ही मिला है.'




'ओटीटी पुराने एक्टर्स को भी वापस लेकर आ रहा है'
आंचल तिवारी ने आगे कहा- 'ओटीटी पुराने एक्टर्स को भी वापस लेकर आ रहा है. जो एक्टर्स कहीं खो गए थे, उन्हें काम नहीं मिल रहा था, ये उन्हें भी मौके दे रहा है. जो न्यू कमर हैं, मुझे ऐसा लगता है कि टीवी सीरियल्स और फिल्म्स से ज्यादा चांसेज उनके लिए वेब सीरीज में हैं. ओटीटी में वाकई में नए लोगों को मौका मिल रहा है. यहां ये नहीं देखा जाता कि आप कौन हो, वो बस काम देखते हैं. अगर आपका कैरेक्टर जा रहा है और आप अच्छे एक्टर हैं तो आपको काम मिलेगा.'


'पंचायत' के अगले सीजन का इंतजार शुरू
'पंचायत 3' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और ऐसे में जब ये सीरीज 28 मई, 2024 को रिलीज हुई तो इसने लोगों को खूब एंटरटेन किया. 'पंचायत 3' हो या इसकी स्टार कास्ट, अब तक चर्चा में बनी हुई है. अब दर्शकों को इसके अगले सीजन का इंतजार है जिसे लेकर मेकर्स पहले ही अनाउंसमेंट कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने कहा है कि अभी 'पंचायत' के कम से कम दो सीजन और होंगे.


ये भी पढ़ें: Exclusive: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं ''पंचायत 3'' की आंचल तिवारी, बोलीं- 'मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मतलब भी नहीं पता था'