Panchayat 3: पंचायत वेब सीरीज को लेकर फैंस में उत्साह एकदम चरम सीमा पर पहुंच चुका है. क्योंकि दोनों सीजन की बेहतरीन कहानी के बाद अब तीसरे सीजन में भी कुछ नया मसाला मिलने वाला है. अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के रिलीज होने से पहले मेकर्स और सेलेब्स फैंस के बीच हाइप बनाए रखने के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.


कुछ दिनों पहले रिलीज हुए पंचायत 3 के ट्रेलर में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला था, जिसके बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. 


रिंकी ने सचिव जी को दिया टंकी पर चाय पीने का ऑफर
पंचायत के ट्रेलर में एक सीन के दौरान प्रधान जी की बेटी रिंकी, सचिव जी को चाय का ऑफर देती हैं. तो सचिव जी कहते हैं, ‘अभी दिन हो है तो कोई देख लेगा तो बातें बनाने लग जाएगा. शाम को 7 बजे चल सकते हैं, मैं फ्री भी हो जाता हूं और थोड़ा अंधेरा भी हो जाएगा’.


इसपर रिंकी का सवाल होता है कि ‘अंधेरे में जाकर क्या करेंगे’? अब फैंस को इस सवाल के जवाब का इंतजार है कि आखिर सचिव जी रिंकी के साथ अंधेरे में टंकी पर चाय पीने क्यों जाना चाह रहे हैं. 



सचिव जी को अंधेरे में टंकी पर क्यों जाना है?
हाल ही में अनकट पर पंचायत सीजन 3 की टीम से जीतेन्द्र कुमार, चंदन रॉय और दीपक मिश्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंचायत 3 के कई अनछुए पहलुओं पर बात की. जीतेन्द्र कुमार ने फैंस के इस सवाल का भी जवाब दिया कि आखिर सचिव जी को टंकी पर अंधेरे में क्यों जाना है.


जीतेन्द्र कुमार ने कहा, ‘मेरे हिसाब से तो गांव का जो माहौल है तो अंधेरे में अगर यह सब चीजें कोई देख लेता तो बातें बहुत बनाता. तो मुझे लगता है कि सचिव जी के दिमाग में यह था कि बातें कम बनें. क्योंकि उनकी जिंदगी में पहले से ही कई परेशानियां हैं तो ऐसे में कोई नई परेशानी नहीं चाहिए’. 


कब रिलीज हो रहा तीसरा सीजन
पिछले दिनों दर्शकों की उत्सुकता को चरम सीमा पर पहुंचाने के लिए मेकर्स ने रीकैप वीडियो भी रिलीज किया था. पंचायत के तीसरे सीजन की बात करें यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, चंदन रॉय, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक आदि सितारे नजर आने वाले हैं.


और पढ़ें: Radhika Madan Interview: भैंस से दोस्ती की, बीड़ी पीना भी सीखा, ये सब कुछ कैसे कर लेती हैं राधिका मदान? जानें उन्हीं की जुबानी