Most Expensive Web Series: आज का दौर ओटीटी का भी दौर है. अब लोग फिल्में देखने के लिए हर समय सिनेमाघर जाना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. क्योंकि फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज का आनंद अब दर्शक घर बैठे ही उठा लेते हैं. कई फिल्में तो अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होती है. वहीं कई फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आ जाती है.


ओटीटी की अब अपनी एक अलग ही दुनिया है जिससे कोई भी अछूता नहीं है. बीते कुछ सालों में दुनियाभर के साथ ही भारत में भी ओटीटी ने हर किसी का ध्यान खींचा है. बिग बजट फिल्में हो या फिर कोई लोकप्रिय वेब सीरीज ओटीटी पर सब एक साथ मिल जाता है. भारत में ओटीटी की दुनिया में अब तक कई मशहूर वेब सीरीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.


वेब सीरीज के सीजन पर सीजन बन रहे हैंऔर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. कई वेब सीरीज तो ऐसी भी है जिनका बजट बॉलीवुड की बिग बजट और मशहूर फिल्मों के बराबर है. तो आइए आज भारत की पांच ऐसी वेब सीरीज के बारे में जानते हैं जिन पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. आइए कुछ वेब सीरीज के भारी भरकम बजट के बारे में जानते हैं.


पंचायत 3 






पंचायत एक मशहूर वेब सीरीज है. इसके दोनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. वहीं इन दिनों पंचायत 3 दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इसकी स्ट्रीमिंग 28 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर हो रही है. इसे फिलहाल दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसका चौथा और पांचवा सीजन भी मेकर्स बनाएंगे.


इस वेब सीरीज में अहम रोल में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. बात पंचायत 3 के बजट की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका बजट 60 से 80 करोड़ रुपये के बीच है. 


मिर्जापुर 3 






मिर्जापुर सीरीज के अब तक के दोनों ही सीजन काफी पंसद किए गए हैं. इसमें नोज बाजपेयी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. वहीं अब दर्शक इसके अगले सीजन यानी कि मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.


मिर्जापुर 3 की रिलीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन इसके जुलाई में रिलीज होने की उम्मीद है. बता दें कि मिर्जापुर 3 का निर्देशन करण अंशुमन और गुरमीत सिंह ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मशहूर वेब सीरीज का बजट 100 करोड़ रुपये है.


हीरामंडी






बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्मों की तरह ही उनकी वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी काफी भव्यता देखने को मिली है. यह एक मल्टीस्टारर वेब सीरीज है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान और अध्ययन सुमन जैसे कलाकारों ने काम किया है. इस वेब सीरीज का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है.


द फैमिली मैन






'द फैमिली मैन' में एक्टर मनोज बाजपेयी के काम की खूब तारीफें हुई थी. उन्हें इस वेब सीरीज ने एक नई और अलग पहचान दी थी. अब तक इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. मीडिता रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही सीजन का बजट 50-50 करोड़ रुपये था. 


सेक्रेड गेम्स 2




सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान ने काम किया था. इसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. 'सेक्रेड गेम्स 2' को मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये में बनाया था.


यह भी पढ़ें: Maidaan OTT Release Date and Time: 'मैदान' की OTT रिलीज डेट कंफर्म, जानिए कब और कितने बजे देख सकते हैं अजय देवगन की फिल्म