Panchayat 3: पंचायत के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले ट्रेलर फिर रीकैप देखने के बाद लोगों की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुंच गई है. अब तो सिर्फ 28 मई का इंतजार है, जब पंचायत सीजन 3 रिलीज होगी. इसी बीच सचिव जी यानी जीतेन्द्र कुमार का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने सचिव जी के किरदार की तुलना शाहरुख खान की एक फिल्म से कर दी है. उनका कहना है कि दोनों में काफी बातें एक जैसी हैं. 


फैंस ने क्यों जोड़ा पंचायत 3 और स्वदेश का कनेक्शन?
पंचायत सीरीज में जीतेन्द्र कुमार एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जिसे इंजीनियरिंग के बाद फुलेरा गांव में एक ग्राम पंचायत के सचिव की पोस्ट पर नियुक्ति हो जाती है. उसकी सैलरी सिर्फ 20,000 रुपये है. रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू के दौरान जितेन्द्र कुमार से पूछा गया कि ओटीटी के दौर में फैंस आपके इस किरदार को शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से जोड़कर देखते हैं. सीजन 1 में ऐसा कहा जा रहा था लेकिन अब तो सीजन 3 आ गया है. अभी भी लोग आपके किरदार को स्वदेश के मोहन भार्गव से ही जोड़ते हैं. तो शाहरुख से आपकी तुलना होने पर कैसा लग रहा है? 


मोहन भार्गव और सचिव जी के किरदार मिलते हैं
इस पर जीतेन्द्र कुमार ने कहा, स्वदेश बहुत अच्छी फिल्म है, सभी को प्रेरणा देती है. जब इस शो का पहला एपिसोड लिखा गया तो शाहरुख खान के मोहन भार्गव का किरदार ध्यान था और उसी को आगे बढ़ाया. जैसे कि वह भी बिना मर्जी के गांव आता है. उसको लगता है कि कुछ दिन रहकर वापस चला जाऊंगा. तो ऐसे में दोनों में समानताएं तो हैं. वो भले ही वहां से शुरू हुआ हो, लेकिन अब पंचायत की कहानी बहुत आगे बढ़ चुकी है. लेकिन अब सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं रहा, अब पंचायत में गांव के बारे में ज्यादा कहानियां हैं. 






लोगों ने शुरू की थी तुलना
बता दें कि जीतेन्द्र कुमार से पहले ही लोगों ने इसकी तुलना स्वदेश से करनी शुरू कर दी थी. जीतेन्द्र कुमार कहते हैं, जैसे सीजन 1 में जो उसका दोस्त बोलता है, हमने वो एलिमेंट्स भी डाले हैं. हालांकि स्वदेश से तुलना करना कभी भी हमारे सामने दीवार की तरह आकर नहीं खड़ा हुआ. हमने उसका इस्तेमाल अच्छे से किया. दोनों बहुत मिलते-जुलते हैं. इसलिए मुझे तो दोनों बहुत पसंद हैं.


कैसा होगा पंचायत का सीजन 3
पंचायत के तीसरे सीजन की बात करें तो यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को स्ट्रीम होने जा रहा है. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक आदि सितारे नजर आने वाले हैं. तीसरे सीजन में गांव के अगले प्रधान को लेकर निर्णय लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Netflix Top 10 in Pakistan: पाकिस्तान में भारत की ये फिल्में और सीरीज हैं सुपरहिट, नेटफ्लिक्स पर खूब देख रहे लोग