‘फुलेरा’ नहीं ‘पंचायत’ वाले गांव का यह है असली नाम, यूपी के बलिया नहीं इस राज्य में हुई वेब सीरीज की शूटिंग
Panchayat 3 Web Series Shooting Place: पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग बलिया के फुलेरा गांव में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के महोडिया गांव में हुई थी. आज भी लोग इस जगह को देखने के लिए आते हैं.
Panchayat 3 Web Series Shooting Place: पंचायत 3 वेब सीरीज आपने अभी तक देखी हो या न देखी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर हर जगह यही ट्रेंडिंग में हैं. इसपर बने मीम्स, डायलॉग्स और सीन सबकुछ जमकर वायरल हो रहा है. 28 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, जीतेन्द्र कुमार, दुर्गेश कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों ने महफिल लूट ली है.
लोगों के बीच इस सीरीज का बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है, साथ ही वह इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या पंचायत का फुलेरा गांव सच में है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर यह गांव कहां है और सीरीज की शूटिंग कहां हुई.
यहां मौजूद है असली फुलेरा गांव
वेब सीरीज पंचायत में दिखाया जाने वाला फुलेरा गांव उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक व मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की इछावर विधानसभा का है. इस गांव का नाम फुलेरा नहीं बल्कि महोडिया है.
यहां के पूर्व सरपंच के घर पर सीरीज की शूटिंग की गई है. ओटीटी पर सीरीज देखने वाले लोग भले ही बहुत खुश हो रहे हों, लेकिन पूर्व सरपंच इसको लेकर थोड़ा दुखी हैं. उनका कहना है कि सीरीज में महोडिया गांव का जिक्र होता तो उनका गांव मशहूर हो जाता.
View this post on Instagram
इस गांव को देखने आते हैं लोग
ग्राम पंचायत महोडिया के पूर्व सरपंच श्रीलाल सिंह सिसोदिया ने कहा, ‘जब सीरीज की शूटिंग हो रही थी, तब मेरी पत्नी सरपंच थी, जबकि मैं पूर्व सरपंच. वेब सीरीज में भी यही दिखाया गया है कि मंजू देवी वह प्रधान हैं, जबकि उनके पति ब्रजभूषण दुबे प्रधान पति.
सीरीज में प्रधान जी का जो भी रोल है उसकी शूटिंग मेरे घर पर ही हुई है. जब से लोगों को पता चला है कि यहीं पर पंचायत की शूटिंग हुई है, तब से वह इसे देखने के लिए आते हैं. इससे पहले भी सीरीज के दोनों पार्ट की शूटिंग यहीं हुई थी’.
नए सीजन के नए किरदारों ने खुश किया दिल
पंचायत वेब सीरीज के तीसरे पार्ट को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. सीरीज की शानदार कहानी ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. तीसरे सीजन में अलग मुद्दा उठाया गया है. इस सीजन में नए किरदारों जैसे, जगमोहन की अम्मा, बम बहादुर, जगमोहन, गणेश आदि की परफॉर्मेंस देख दिल खुश हो जाएगा. पंचायत को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.