Panchayat 4 Big Update: जब भी बेस्ट वेब सीरीज की बातें होती हैं तो 'पंचायत' का जिक्र उसमें होता ही है. इस साधारण सी वेब सीरीज से आम लोगों ने खूब कनेक्ट किया. इसमें यूपी के एक गांव फुलेरा पर कहानी दिखाई गई है. साल 2020 में 'पंचायत' आई थी और इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में आया. अब 28 मई को 'पंचायत 3' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा.  लोगों को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 'पंचायत' की सीरीज लोगों को काफी पसंद आती है.


'पंचायत 3' के बाद 'पंचायत 4' भी आएगी और इस बारे में हम नहीं बल्कि सीरीज के अहम किरदारों में एक चंदन रॉय ने बताया है. चंदन रॉय ने इस सीरीज में 'विकास' का रोल निभाया है और उन्होंन एक इंटरव्यू में 'पंचायत 4' की अपडेट दी है.






'पंचायत' की बड़ी अपडेट क्या है?


टीवी9 हिंदी डिजिटल के मुताबिक, चंदन रॉय ने बताया है कि जहां 'पंचायत 3' की कहानी खत्म होगी वहीं से 'पंचायत 4' की कहानी शुरू होगी. चंदन रॉय ने कहा, 'अभी 'पंचायत 3' का ट्रेलर आएगा उसमें आपको पता चल जाएगा कि पूरी सीरीज कैसी होने वाली है. जिसमें गोला, बारूद, शोला, शबनम और भी बहुत धमाल होने वाला है. जहां से 'पंचायत 3' खत्म होगी बस वहीं से 'पंचायत 4' शुरू होगी.'




इसी रिपोर्ट में चंदन रॉय ने आगे कहा कि तीसरे पार्ट में दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा. वहीं चौथे पार्ट में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी उम्मीद लोगों ने 'पंचायत' से तो नहीं की होगी. 2020 में पहला पार्ट आया, 2022 में दूसरा पार्ट आया, अब 2024 में तीसरा पार्ट आ रहा है तो 'पंचायत 4' के लिए भी फैंस को इंतजार करना होगा. मेकर्स ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए बहुत कुछ सोचा है.


चंदन रॉय को कैसे मिला 'विकास' का रोल?


चंदन रॉय ने उसी इंटरव्यू में अपने 'विकास' वाले रोल के बारे में भी बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदन रॉय ने कहा कि उन्हें पहले इलेक्ट्रीशियन के रोल के लिए चुना गया था. वो इलेक्ट्रिशियन के रोल का ही ऑडिशन देने गए. फिर कुछ दिनों के बाद उनके पास फोन आया और कहा गया कि वो 'विकास' के रोल के लिए चुना गया है. इलेक्ट्रिशियन का रोल अभिषेक झा ने किया था जो कुछ देर के ही नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से लेकर Shah Rukh Khan तक, करोड़ों कमाने वाले इन सुपरस्टार्स की पहली सैलरी क्या थी? अमाउंट सुनकर उड़ जाएंगे होश