Panchayat 4 Release Date: ओटीटी पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन 28 मई को रिलीज हो चुका है. इसमें भी फुलेरा गांव के अनोखे किस्से देखने को मिले. 'पंचायत 3' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ 'पंचायत 4' को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. 'पंचायत 3' के अंत के साथ ही 'पंचायत 4' की शुरुआत होती है लेकिन ये कब आएगी इसको लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई है.


'पंचायत 3' में जितेंद्र कुमार, सांविका, नीना गुप्ता जैसे सितारों ने बेहतरीन काम किया. पिछले तीनो सीजन में फुलेरा गांव में प्रधान बनने की मारामारी देखने को मिली. लेकिन 'पंचायत 4' में क्या देखने को मिलेगा चलिए आपको बताते हैं.


'पंचायत 4' की रिलीज डेट क्या है?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पंचायत' के चार सीजन आएंगे और अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. 'पंचायत 3' के प्रमोशन के दौरान एक्टर चंदन रॉय ने कहा कि 'पंचायत 4' का प्लॉट पूरी तरह से तैयार है बस शूटिंग होना बाकी है.




पहले, दूसरे और तीसरे सीजन में 2-2 सालों का गैप रहा है लेकिन उम्मीद है कि 'पंचायत 4' अगले साल यानी 2025 में रिलीज किया जा सकता है, हालांकि कई रिपोर्ट्स में 'पंचायत 4' की रिलीज डेट 2026 की शुरुआत में भी बताई जा रही है. 'पंचायत 4' कब आएगी कब नहीं इसके आधिकारिक घोषणा का अभी आपको इंतजार करना होगा.


क्या होगी 'पंचायत 4' की कहानी?


'पंचायत 3' के क्लाइमैक्स में दिखाया गया कि प्रधान को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी. अस्पताल में भर्ती प्रधान जी को  परेशानी में देखकर सचीव जी गुस्से में बाहर आए. बाहर आते ही उन्होंने विधायक को देखा जो प्रधान जी को देखने आ रहे थे. सचीव जी का शक है कि प्रधान पर गोली विधायक ने ही चलाई है.




ऐसे में सचीव जी, प्रहलाद जी, विकास बम बहादु और सचीव जी का एक दोस्त विधायक के आदमियों सो लड़ाई-झगड़ा करने लगते हैं. अंत में पुलिस सभी को उठाकर थाने में बैठा देती है. 'पंचायत 4' में प्रधान का चुनाव दिखाया जाएगा जिसमें मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच टक्कर होगी. आने वाला सीजन और भी मजेदार हो सकता है लेकिन उसके लिए आपको फिर से 1 या 2 साल का इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें: काम से ब्रेक लेकर बीवी-बच्चों संग वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं कपिल शर्मा, चिल करते हुए कॉमेडियन ने शेयर की फोटोज