Panchayat Actor Durgesh Kumar: 'पंचायत सीजन 3' रिलीज हो चुका है और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ट्रेंडिंग पर भी है. 'पंचायत' से कई सितारे ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए जिनमें से एक दुर्गेश कुमार भी हैं जिन्हें आप भूषण यानी बनराकस के नाम से जानते हैं. एक्टर ने अपने बारे में कुछ अहम बातें बताईं और अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई है.
बिहार के दरभंगा से बिलॉन्ग करने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार इन दिनों अलग-अलग जगहों पर इंटरव्यू दिए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक्टर ने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताईं जिन्हें जानकर आप हैरान हो सकते हैं.
'पंचायत' एक्टर दुर्गेश कुमार ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दुर्गेश कुमार ने कहा, 'अगर आपको एक्टर बनना है तो आपको साइकोलॉजिकल, फिजिकली, मेंटली, इमोशनली और इकोनॉमिकली तैयार रहना चाहिए. मैं 11 सालों में दो बार डिप्रेशन में रहा. अगर आप हर तरह से फिट नहीं है तो एक्टिंग के क्षेत्र में सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है. मैं इसके बारे में ईमानदारी से बात करता हूं.'
दुर्गेश ने युवाओं को बताया कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसी चीजें भी हो सकती हैं जो आपने सोची भी ना हो. उन्होंने कहा, 'ये कोशिश की जगह नहीं है. ये जगह क्रेजी लोगों से भरी हुई है. सभी सफल लोग जैसे मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी एनएसडी में मेरे सीनियर थे. सभी ने पागलों की तरह मेहनत की है और आने वाले लोगों का भी यही हाल होता है.'
एक्टर दुर्गेश कुमार ने आगे कहा, 'जब मैं 28 मई 2016 को मध्य प्रदेश ड्रामा स्कूल से वर्सोवा आया तब हमने इंडस्ट्री में जाने का फैसला लिया. हम सभी का स्ट्रगल पीरियड चल रहा था और उस दौरान हमें ऐसे-ऐसे रोल मिलते थे कि बहुत शर्मिंदगी हुआ करती थी.'
डीएनए के मुताबिक, दुर्गेश कुमार ने बताया कि 2013-22 के दौरान उन्होंने हर दिन ऑडिशन दिया और उन्हें असफलता मिली. बीच में 'पंचायत' के ऑडिशन में उन्हें छोटा रोल मिल गया था. एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे उस दौरान गलत काम के लिए बोला जाता था लेकिन मैं एक्टिंग सही तरीके से करना चाहता था भले उसमें कम काम मिले लेकिन पैसों के लिए मैं कुछ भी काम नहीं कर सकता था.'
यह भी पढ़ें: सिंगर जो बने थे सलमान खान की आवाज, फिर ऐसा क्या हुआ जो बदल गए रास्ते? जानें फिल्मी किस्सा