Panchayat Cast: आजकल हर तरफ 'पंचायत 3' वेब सीरीज के ही चर्चे हैं. इसके पिछले दो सीजन आ चुके हैं जिन्हें लोगों ने पसंद किया. 'पंचायत' एक साफ-सुथरे कंटेंट वाली वेब सीरीज है जिसके हर किरदार फेमस हुए. उन किरदारों में एक मंजू देवी का किरदार है जिसे नीना गुप्ता प्ले करती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस किरदार के लिए नीना गुप्ता पहली पसंद नहीं थीं.


'पंचायत' में सभी किरदारों का अपना खास रोल है और उनमें से एक क्रांति देवी का रोल है जिसे सुनीता राजवर निभाती हैं. सुनीता राजवर ने ही बताया कि उन्हें पहले नीना गुप्ता वाला रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने वो किरदार नहीं बल्कि दूसरा किरदार किया.


'पंचायत' में सुनीता राजवर को हुआ था 'मंजू देवी' का रोल


पिंकविला के मुताबिक, एक्ट्रेस सुनीता राजवर जिन्होंने 'पंचायत' में क्रांति देवी का रोल प्ले किया. उन्हें पहले 'मंजू देवी' के रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस बारे में एक्ट्रेस सुनीता राजवर ने खुद बताया है. सुनीता राजवर ने कहा, 'मैं बहुत खुथी क्योंकि मुझे शो के बारे में ब्रीफ किया गया कि मुझे रघुबीर यादव सर के अपोजिट रखा जा रहा था और वो एक अच्छे एक्टर के साथ अच्छे इंसान भी हैं, मेरे सीनियर हैं.'






इसके बाद सुनीता राजवर को नीना गुप्ता के साथ मीटिंग के लिए बुलाया गया. सुनीता राजवर को उसी समय 'गुल्लक' ऑफर हुआ जिसके लिए समय देना था इसलिए उन्हें 'पंचायत' में क्रांति देवी का रोल दिया गया. सुनीता राजवर ने TVF के कई शोज किए हैं जिनमें से 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में काम किया है.


सुनीता राजवर ने किए हैं ये शोज और फिल्में


6 नवंबर 1969 में यूपी के बरेली में जन्मीं सुनीता राजवर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है. काफी सालों से उन्होंने एक्टिंग के करियर में अपना सिक्का जमाया हुआ है. 'आंची', 'संतोष', 'द कनवर्सेशन', 'कैसी ये डोर', 'केदारनाथ', 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बाला' जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है.


यह भी पढ़ें: समुंदर किनारे ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, बिकिनी अवतार में फ्लॉन्ट की खूबसूरती