IFFI: 'पंचायत सीजन 2' ने जीता बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड, 'कांतारा' को मिला ये सम्मान
54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म का आज समापन हो गया है. इसी के साथ पंचायत 2 को बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं कांतारा को भी 'विशेष जूरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है.

IFFI : 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खूब चर्चा में बना हुआ है. आज 28 नवंबर को इसका समापन हो गया है. फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन फिल्मी सितारों को कई बेहतरीन अवॉर्ड से नवाजा भी गया.
पंचायत सीजन 2 ने जीता बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड
इस साल के अवॉर्ड समारोह में एक खास कैटेगरी भी शामिल की गई. जी हां, इस बार बेस्ट बेव सीरीज (ओटीटी) अवॉर्ड भी दिया गया है. वहीं इस कैटेगरी में 'पंचायत सीजन 2' ने बाजी मार ली है. 'पंचायत 2' को बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
The fascinating series 'Panchayat Season 2' claims the Best OTT Award at #IFFI54, marking a well-deserved victory! Congratulations to the entire team for this monumental achievement! pic.twitter.com/8xZqiIV7pZ
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 28, 2023
दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक और चंदन रॉय की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. 'पंचायत 2' को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. बता दें कि पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. उस वक्त इस वेब सीरीज को देखने के बाद लोग इसके दीवाने हो गए थे.
इसके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म 'कंतारा' में के लिए 'विशेष जूरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. कम बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी बेहतरीन कहानी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वहीं ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
भारतीय अभिनेता और कन्नड़ सुपरस्टार @shetty_rishab को उनकी फिल्म 'कंतारा' में दमदार प्रदर्शन करने और उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए #IFFI54 में 'विशेष जूरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया #IFFI | #IFFI54 | #IFFI2023 | @IFFIGoa | @nfdcindia | @esg_goa pic.twitter.com/7rgKOMCclZ
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) November 28, 2023
ऋषभ शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर मचाएंगे तहलका
वहीं कांतार के सुपरहिट होने के बाद ऋषभ शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने कांतरा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट की है. इस घोषणा के साथ उन्होंने फिल्म का एक टीजर भी जारी किया था जो धूम मचा रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बीच हुआ था Rubina Dilaik का भयानक एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने बताया उस दिन कैसी थी हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
