Panchayat Season 3: अभिषेक त्रिपाठी के तबादले के बाद फुलेरा गांव की राजनीति में 'नए सचिव' ने कर दिया खेल? जानिए कौन हैं ये
Panchayat Season 3: 'पंचायत सीजन 3' आज रिलीज हो रही है. इस बार सीजन 3 में सचिव जी का तबादला दिखाया गया है और उनकी जगह पर नए सचिव फुलेरा गांव पहुंचे हैं. चलिए जानते हैं ये नए सचिव हैं कौन?
Panchayat Season 3: 'पंचायत सीजन 3' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड सीरीज है. इस वेब शो के दोनों सीजन बेहद पसंद किए गए थे. वहीं सीजन 3 को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. फाइनली पंचायत की तीसरी इंस्टॉलमेंट आज यानी 23 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
वहीं ‘पंचायत सीजन 3’ में इस बार कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. जनता के अजीज सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के ट्रांसफर हो जाने के बाद नए सचिव की एंट्री हुई है. नए सचिव भी दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं और इसी के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है आखिर ये नए सचिव हैं कौन?
कौन हैं ‘पंचायत 3’ के नए सचिव?
‘पंचायत’ के सेंटर रहे फुलेरा गांव में इस बार नए सचिव ने धांसू एंट्री ली है. हालांकि नए सचिव का सीरीज में स्क्रीन टाइम थोड़ा कम है लेकिन वे जितनी देर भी रहते हैं वे अपनी एक्टिंग से ना केवल हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं बल्कि दर्शकों का भी दिल छू लेते हैं. तो बता दें कि ‘पंचायत सीजन’ 3 में फुलेरा गावं में विनोद सूर्यवंशी नए सचिव बनकर आए हैं. नए सचिव खुद को विधायक जी का खासमखास बताते हैं लेकिन उनकी एक भी नहीं चलती है. हारकर उन्हें गांव से लौटना ही पड़ता है. इसके बाद फिर से अभिषेक त्रिपाठी (जीतेंद्र कुमार) को ही सचिव बनाकर फुलेरा गांव में भेजा जाता है. वैसे विनोद सूर्यवंशी ने नए सचिव के रोल में शानदार एक्टिंग की है.
View this post on Instagram
विनोद सूर्यवंशी कई फिल्मों और सीरज में आ चुके हैं नजर
वैसे बता दें कि विनोद सूर्यवंशी पंचायत सीजन 3 से पहले कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने विजय सेतुपति स्टारर मुंबईकर में काम किया है. इसके अलावा वे सुनील शेट्टी के हंटर में भी नजर आए थे.
View this post on Instagram
पंचायत 3 कब और कहां देखें
बता दें कि 'पंचायत' एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फुलेरा में पंचायत सचिव बन जाता है और तीसरा सीज़न गांव की राजनीति पर केंद्रित है. 'पंचायत 3' आज रात 12 बजे से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सभी एपिसोड एक ही दिन देखने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.
सीरीज की स्टारकास्ट की बात करें तो जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाई है, जो पंचायत सचिव है और फुलेरा में अपने नए जीवन के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं. नीना गुप्ता मंजू देवी के किरदार में हैं और वे गांव की प्रधान हैं. जबकि रघुबीर यादव को मंजू देवी के पति के रोल में हैं और वे सभी काम को मैनेज करते हैं. सीरीज में सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें: Divya Agarwal ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों की शादी की तस्वीरें डिलीट