Panchayat Season 3: फुलेरा के सचिव जी की वैकेंसी के लिए बस्सी ने किया अप्लाई, कॉमेडियन ने बताई अपनी खासियत, देखें वीडियो
Panchayat Season 3: टीवीएफ ने हाल ही में 'पंचायत 3' में सचिव जी की पोस्ट के लिए एक वैकेंसी निकाली. जिस पोस्ट के लिए कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने अप्लाई कर दिया है. वैकेंसी पोस्टर वायरल हो रहा है.
Bassi in Panchayat Season 3: अमेजॉन प्राइम वीडियो की सबसे कामयाब सीरीज में से एक 'पंचायत' का तीसरा सीजन आने वाला है. 28 मई को 'पंचायत 3' वेब सीरीज स्ट्रीम करने लगेगी और 17 मई को 'पंचायत ट्रेलर' रिलीज किया जाएगा. उसके पहले एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. 'पंचायत' मेकर्स ने फुलेरा के सचिव जी के लिए एक वैकेंसी निकाल दी. जिससे फैंस परेशान हो गए कि कहीं उनके फेवरेट सचिव जी (जितेंद्र कुमार) बदले तो नहीं जा रहे.
मजे की बात ये है कि उस वैकेंसी पर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने अप्लाई भी कर दिया है. बस्सी ने एक वीडियो शेयर करते हुए 'पंचायत 3' के सचिव जी के पोस्ट के लिए अप्लाई करते हुए अपनी खासियतें बताई हैं.
'पंचायत 3' में सचिव जी की वैकेंसी पर बस्सी ने किया अप्लाई
अनुभव बस्सी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सीधी बात है, फुलेरा को जरूरत है मेरे अनुभव की, और मैं सेट हूं बनने अगला सचिव जी.' वीडियो में बस्सी के हाथ में दो लौकी है जिसमें से एक में 'एप्लीकेशन' लिखा है और दूसरी में 'सीवी'. वीडियो में बस्सी इस पोस्ट के लिए अपनी खासियतें बता रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में क्या बोले बस्सी?
वीडियो में बस्सी कहते हैं, 'नमस्कार...सुनने में आया है कि आपको नए सचिव की जरूरत है तो मुझे लगा मैं अप्लाई कर देता हूं. क्योंकि प्रधान जी मुझे लगता है कि इस बार आपके पास एक ऐसा सचिव आना चाहिए जिसे अनुभव हो और मुझे बहुत ज्यादा है. मेरे तो खुद के पिताजी प्रधान रहे हैं. मुझे पता है कि प्रधान के लिए सचिव के क्या-क्या काम होते हैं. सचिव वो होता है जो प्रधान का काम आसान कर दे, ये नहीं कि उसका काम बढ़ा दे.'
बस्सी इस वीडियो में आगे कहते हैं, 'टेंशन रहती है आपको रात-दिन एक दिन पढ़ाई कर करके पेपर निकाल कर चला जाएगा. मैं ऐसा नहीं हूं, मैं तो पढ़ते हुए इंसान को डिमोटिव कर दूं और वो पढ़ाई छोड़ दे. मेरे होते हुए आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं है, मैं खुद आपके घर आकर लौकी लेकर जाऊंगा.' हालांकि, ये सब मजाक के तौर पर बस्सी ने कहा है और 'पंचायत सीजन 3' का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है.
बता दें, 'पंचायत' साल 2020 में शुरू हुई और दूसरा सीजन साल 2022 में आया था. 'पंचायत सीजन 3' 28 मई से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगा. इस वेब सीरीज में सचिव जी का रोल जितेंद्र कुमार करते हैं. इनके अलावा इसमें चंदन रॉय, नीना गुप्ता, सांविका, फैसल मलिक, रघुबीर यादव, दुर्गेश कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'पठान' और 'जवान' के बाद इन फिल्मों से धमाल मचाने आ रहे हैं Shah Rukh Khan, बॉक्स ऑफिस फिर बनेंगे रिकॉर्ड्स