Most Viewed OTT Shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म आम आदमी की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है. सिनेमाघरों से ज्यादा आज लोग ओटीटी पर कंटेट देखना पसंद करते हैं. ज्यादातर ऑडियंस ओटीटी पर अपना समय बिता रही है. यही वजह है कि ओटीटी पर नए चेहरे तो आते ही हैं, साथ ही बॉलीवुड सितारे भी डिजिटल का हिस्सा बनने से नहीं कतराते. इसी क्रम में ऑर्मेक्स की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पंचायत 3 वेब सीरीज ने कपिल शर्मा के शो को बुरी तरह पटखनी दे दी है. चलिए देखते हैं कि इस लिस्ट में और कौन से शोज शामिल हैं. 


पंचायत सीजन 3
पंचायत की कहानी उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के फुलेरा गांव की है. इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जो कि खूब पसंद किए गए और अब तीसरा भी रिलीज हुआ है. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सानविका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार आदि अहम भूमिका में हैं. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर है. ऑर्मेक्स की रिपोर्ट की माने तो सीरीज को अब तक 12.0 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 



द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कपिल शर्मा का शो अब टीवी से ओटीटी पर आ चुका है. इस शो में पहले की तरह गेस्ट अपनी फिल्मों और शोज के प्रमोशन के लिए आते हैं. कपिल शर्मा के शो में इस बार सुनील ग्रोवर फिर से जुड़ गए हैं और हर हफ्ते एक एपिसोड दिखाया जाता है. इस शो को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. इसकी व्यूअरशिप 4.0 मिलियन है. 



बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड
बाहुबली के दोनों पार्ट्स की सफलता के बाद अब एसएस राजामौली और शरद देवराजन बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड लेकर आए हैं. यह एक एनिमेटेड सीरीज है, जिसमें शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है. इसको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. बाहुबली 3.7 मिलियन व्यूज के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. 



इल्लीगल सीजन 3
नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा की वेब सीरीज इल्लीगल सीजन 3 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई है. सीरीज में नेहा शर्मा ने अपने अभिनय से फैंस को हैरान कर दिया है. इस सीरीज को 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है. 



जमनापार
जमनापार की कहानी दिल्ली के जमनापार में रहने वाले शांतनु बंसल की है. वह अपना वजूद तलाशने के लिए साउथ दिल्ली की ओर शैंकी बनकर निकल जाता है. यह सीरीज भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे अब तक 2.3 की व्यूअरशिप मिली है. जमनापार को अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में देखा जा सकता है.



यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: कंगना रनौत से हेमा मालिनी और अरुण गोविल तक, शुरुआती रुझानों में कौन चल रहा आगे कौन पीछे? जानें यहां