Panchayat Season 3: क्या अब फुलेरा गांव छोड़ देंगे सचिव जी? 'पंचायत 3' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानें- कब रिलीज होगी ये सीरीज
Panchayat Season 3: प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर सीरीज पंचायत के सीजन 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने नए सीजन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
![Panchayat Season 3: क्या अब फुलेरा गांव छोड़ देंगे सचिव जी? 'पंचायत 3' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानें- कब रिलीज होगी ये सीरीज Panchayat Season 3 First Look Out Jitendra Kumar Abhishek Tripathi Panchayat Release date Panchayat Season 3: क्या अब फुलेरा गांव छोड़ देंगे सचिव जी? 'पंचायत 3' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानें- कब रिलीज होगी ये सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/59bca6431c2ae2a5343a3209333bff421702273341273209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panchayat Season 3 First Look Out: वेब सीरीज पंचायत के हर सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पंचायत के दोनों सीजन से जितेंद्र कुमार ने सचिव रोल से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बना ली है. वैसे शो के तमाम कैरेक्टर्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ऐसे में इस मोस्ट पॉपुलर शो के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फाइनली इस सीरीज के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
पंचायत के सीजन 3 का फर्स्ट लुक जारी
प्राइम वीडियो ने मोस्ट अवेटेड शो के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक जारी किया है. पहली तस्वीर में शो में सचिव का रोल प्ले करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार अपनी आइकॉनिक बाइक पर बाइक पर सवार हुए हुए नजर आ रहे हैं. वे पीठ पर बैग लिए हुए और काला चश्मा लगाए फुल स्वैग में दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में अशोक पाठक (बिनोद) के साथ सीजन 2 के उनके साथी दुर्गेश कुमार और बुल्लू कुमार की झलक देखने को मिली है. तीनों एक बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक जारी करते हुए प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा है, "हम जानते हैं कि इंतजार सहन नहीं हो रहा है, इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं! पंचायत ऑन प्राइम सीजन 3."
we know the wait is unbearable, so we got you a lil something from the sets! 🎬🤪 #PanchayatOnPrime, Season 3 pic.twitter.com/vENFpxS4nE
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 9, 2023
नीना गुप्ता ने हाल ही में पंचायत के सीजन 3 की शूटिंग पूरी की है
बता दें कि 'पंचायत' में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने तीसरे सीज़न की शूटिंग पूरी की थी. उन्होंने सेट से रैपअप की एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें शो के कलाकारों और क्रू के साथ केक काटने की रस्म भी शामिल थी. वीडियो में रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे), चंदन रॉय (विकास), सांविका (रिंकी), फैसल मलिक (प्रह्लाद पांडे) भी नजर आए. इसे साझा करते हुए, नीना गुप्ता ने लिखा, “पंचायत के तीसरे सीज़न का रैपअप!”
View this post on Instagram
पंचायत के दोनों सीजन रहे हैं बेहद हिट
बता दें कि पंचायत के दोनों सीजन काफी हिट रहे थे. पहला सीजन साल 2020 में आया था. इसके बाद साल 2022 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. फिलहाल फैंस पंचायत सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं. पंचायत सीजन 3 के अगले साल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की उम्मीद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)