Panchayat Season 3 Release Date: बीते कुछ दिनों पहले मेकर्स ने पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. एकबार फिर से फुलेरा गांव गुलजार होने वाला है. पिछले दो सीजन की तरह इसमें भी जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सान्विका आदि तमाम सितारे नजर आने वाले हैं. नए सीजन को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी डब किया जाएगा. इस सीजन की रिलीज डेट तो 28 मई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शो को रिलीज डेट से पहले ही स्ट्रीम कर दिया जाएगा. चलिए जानते हैं कि सच्चाई क्या है.
पिछला सीजन भी तय समय से पहले हुआ था रिलीज
जिन लोगों को पंचायत का पहला सीजन देखने के बाद दूसरे का बेसब्री से इंतजार था, वह इस बात को भूले नहीं होंगे कि पंचायत के सीजन 2 को मेकर्स ने रिलीज डेट के पहले ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया था. सीजन 3 के लिए देखने को मिला कि इसके ट्रेलर की रिलीज डेट 17 मई थी, लेकिन मेकर्स ने ट्रेलर को 15 मई को रिलीज किया. ऐसी खबरें हैं कि मेकर्स ने लीक होने के डर से ऐसा किया. तो क्या अब सीरीज को भी तय समय से पहले रिलीज किया जाएगा? यह सवाल भी सभी के मन में होगा.
प्राइम वीडियो ने क्या घोषणा की?
लोगों की जिज्ञासा को जानने के बाद उसे शांत करने के लिए प्राइम वीडियो ने ऐसी घोषणा की है कि सीरीज के लिए घोषित तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है और फैंस ने शो के मुख्य अभिनेताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के पेज कमेंट्स से भर दिए हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
इस बार भी हर एपिसोड में दिखेगी नई कहानी
दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित औक चंदन कुमार द्वारा लिखित पंचायत का यह सीजन दर्शकों को इस बार और भी मनोरंजन और हंसी देने का वादा करता है. हालांकि इस बार फुलेरा गांववासियों को और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस बार भी हर एपिसोड में एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जो आपकी नजरें स्क्रीन से हटने नहीं देगी.
फिर गुलजार होगा फुलेरा गांव
हालांकि, फुलेरा गांव के गुलजार होने से पहले सभी के मन में ये सवाल जरूर होंगे कि क्या इस बार सचिव जी का कैट का पेपर क्रैक हो जाएगा और उनको आईआईएम में एडमिशन मिलेगा. या फिर प्रधान जी की बेटी रिंकी के साथ उनकी आंखें चार होंगी. हालांकि यह सब जानने के लिए आपको अभी 28 मई तक का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: एक्स बॉयफ्रेंड को छोड़ा तो लीक कर दिए प्राइवेट वीडियो, सालों बाद इस एक्ट्रेस का छलका दर्द