Panchayat Season 3 Release Date: पंचायत सीजन 3 इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
Panchayat Season 3 Release Date Amazon Prime Video : जीतेंद्र कुमार की वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 मई के आखिरी हफ्ते में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. जानिए पंचायत सीजन 3 रिलीज डेट
Panchayat Season 3 Release: वेब सीरीज सीरीज पंचायत सीजन 3 के पहले और दूसरे सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया है. अब लोगों को इसके सीरीज पंचायत सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है. पिछले काफी समय से सीरीज पंचायत सीजन 3 सीरीज चर्चा में बनी हुई है. शो के निर्माता फैंस का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कभी वह इससे जुड़ी फोटो रिलीज करते हैं तो कभी कोई शॉर्ट वीडियो. जिसके बाद लोग उनसे सीरीज की तारीख पूछते नजर आते हैं. हाल ही में एकबार फिर से मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर हाइप बढ़ाया था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि सीरीज मई के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है.
जीतेन्द्र कुमार ने की है पंचायत सीजन 3 की अनाउंसमेंट
पिछले 2-3 दिन से सीरीज पंचायत सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. इसके लिए मेकर्स ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं. सीरीज पंचायत सीजन 3 सीरीज की रिलीज डेट के बारे में फैंस को चिढ़ाने के लिए जीतेन्द्र कुमार ने अपने वीडियो में लौकी का इस्तेमाल किया था. अब जिन लोगों ने पंचायत के दोनों सीजन देखे हैं, उनको यह बात समझ आ जाएगी कि आखिर लौकी क्यों दिखाई गई. वीडियो रिलीज करने के बाद फैंस ने निर्माता से कहा कि वह उनकी भावनाओं के साथ न खेलें और इसे जल्दी रिलीज कर दें.
View this post on Instagram
फैंस लगा रहे थे कयास
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस वेब शो की रिलीज डेट के बारे में भी बात करते नजर आए. कुछ लोगों का कहना था कि यह 17 मई को रिलीज होगी, जबकि कुछ लोग कह रहे थे कि यह शो 20 या 28 मई को रिलीज होगा. हालांकि यह पहले भी कहा जा चुका है कि शो निश्चित रूप से मई में रिलीज होगा. वहीं अब इस शो से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है.
इस दिन रिलीज हो सकती है पंचायत 3 (Panchayat Season 3 Release Date Amazone Prime)
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शो से जुड़े करीबी सूत्रों ने जानकारी दी है कि जीतेन्द्र कुमार स्टारर पंचायत 3 मई के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी. कहा गया है कि यह शो 28 मई को रिलीज हो सकता है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि मेकर्स शो को आईपीएल के बाद रिलीज करना चाहते थे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे सीरीज पर आईपीएल का कोई भी असर पड़े.
इस बार फुलेरा के सचिव नहीं होंगे अभिषेक त्रिपाठी
सूत्रों ने यह भी बताया कि मिर्जापुर सीजन 3 के निर्माता जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में इसे रिलीज करने का लक्ष्य बना रहे हैं. अब इन दोनों सीरीज में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है. वहीं पंचायत के सीजन 3 की बात करें तो इस बार फुलेरा गांव के सचिव के रूप में जीतेन्द्र कुमार नहीं बल्कि आसिफ खान नजर आएंगे, क्योंकि अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर हो जाएगा और वह सचिव पद से हट जाएंगे.