Manoj Tiwari Song Hind Ke Sitara: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की वेब सीरीज 'पंचायत 3' पर खूब पसंद की जा रही है. इस सीरिज के रिलीज होने के बाद से ही डायलॉग्स से लेकर गाने तक काफी वायरल हो रहे है. इसी बीच 'पंचायत 3' में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का गाना 'ए ललना हिंद के सितारा...' काफी सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर इस गाने के खूब वीडियो बन रहे हैं.
'ललना हिंद के सितारा' गाना हुआ हिट
वहीं एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने एक बार फिर से जीत हासिल कर ली है. तो दूसरी तरफ उनका अपना गाया हुआ सोहर 'ललना हिंद के सितारा' भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस मौके पर मनोज तिवारी ने अपनी जीत की खुशी में एक बार फिर ये पॉपुलर गाना गुनगुनाया है.
साथ ही मनोज तिवारी ने बताया है कि, 'मुझे क्या पता था ये शब्द लोगों को इतनी खुशी देने वाले हैं. देखिए मैं एक कलाकार हूं और मेरा सोर्स ऑफ इनकम मेरी कला है. मुझे बहुत खुशी है कि आज ये गाना इतना हिट हो रहा है. मैं पहली बार सुन रहा हूं कि एक-एक गाने के लिए एक-एक करोड़ ऑफर हो रहे है. ये ईश्वर की बड़ी कृपा है और मैं भगवान को धन्यवाद बोलता हूं.'
28 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई 'पंचायत 3'
बता दें कि 'पंचायत' ओटीटी पर सबसे पॉपुलर वेब-शो में से एक है. फैंस इसके पहले दो सीज़न के बाद इसके सीज़न 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ये सीरीज 28 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है.
ये है कहानी
'पंचायत 3' की बात करें तो ये फुलेरा के सचिवजी अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है. पंचायत के इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल नजर आया है. जिसे देखने में बहुत मजा आने वाला है. साथ ही इस सीजन में सचिवजी और रिंकी का रोमांस भी फैंस को देखने को मिलेगा. जो एक अलग ट्रीट होने वाली है.
'पंचायत 3' का क्रेज लॉकडाउन से शुरू हुआ था. इस वेब सीरीज का पहला सीजन अप्रैल 2020 में आया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. दो साल बाद साल मई 2022 में 'पंचायत 2' रिलीज हुई और ये भी हिट साबित हुई. अब 'पंचायत 3' आ चुकी है और ट्रेंड में छाई हुई है.