Panchayat Season 3 Trailer: ‘पंचायत सीजन 3’ का क्रेज पीक पर है. फैंस बेसब्री से फुलेरा गांव का दौरा करने और सचिव जी की लाइफ में होने वाली हर चीज को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज़ में जितेंद्र कुमार प्रमुख भूमिका निभाते हैं और अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव का उनका किरदार सबसे पसंदीदा किरदार में से एक हैं. पंचायत की कहानी अभिषेक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंजीनियर है लेकिन अवसरों की कमी के कारण फुलेरा की पंचायत में सचिव की नौकरी करते हैं. ‘पंचायत सीजन 3’ के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए प्राइम वीडियो ने इसकी रिलीज की तारीख के साथ-साथ ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया है.
‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट और ट्रेलर की तारीख हुई अनाउंस
बता दें कि जितेंद्र कुमार स्टारर ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने जा रहा है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टा पर नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "पंचायत का ट्रेलर देखने के लिए तारीख लॉक कर लें. प्राइम पर 28 मई को पंचायत."
नए पोस्टर में गायब दिखे 'सचिव जी'
वहीं नए पोस्टर में दिखाया गया है कि गांव दो हिस्सों में बंटा हुआ है, एक तरफ हम प्रधान जी का परिवार देख सकते हैं जबकि दूसरी तरफ बनराकस, एमएलए और विनोद हैं. विधायक के हाथ में बंदूक है जबकि बाकी सभी के हाथ में लाठियां हैं और वे एक-दूसरे पर हमला करने के लिए तैयार हैं. लेकिन सचिव जी कहां हैं? पोस्टर से जितेंद्र कुमार गायब हैं और फैंस इसी बात को लेकर हैरान हैं.
बहुत से लोगों ने पोस्टर से उनके गायब होने पर सवाल उठाते हुए कमेंट भी किया है. इन सबके बीच अफवाह है कि पंचायत 3 में फैंस सचिव जी को फुलेरा से ट्रांसफर होते देखेंगे. एक नया सचिव सीरीज में एंट्री लेगा. पहले सीज़न में गणेश की भूमिका निभाने वाले आसिफ खान के वापस लौटने और सचिव की गद्दी संभालने की उम्मीद है. तो क्या नए पोस्टर में प्रधान जी का परिवार अभिषेक की सीट बचाने की लड़ाई लड़ रहा है? ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने ‘पंचायत 3’ में कुछ ज्यादा ही सस्पेंस रखा है.