जानें कौन हैं जगमोहन की अम्मा, पंचायत सीजन 3 में यह महिला जीत रही हैं सबका दिल
Who is Jagmohan Ki Amma: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर पंचायत वेबसीरीज का सीजन 3 जारी हो गया है. इस सीजन में बनराकस, विनोद और माधव के अलावा जगमोहन की अम्मा का किरदार काफी चर्चा में है.

Panchayat Season 3 News: अमेजन प्राइम वीडियो की मचअवेटेड वेबसीरीज पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई से स्ट्रीम हो चुका है. जिसे देखकर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इस सीजन में प्रधानजी और विधायक की जंग के साथ ही इमोशनल सीन भी हैं. इस सीजन में हर किसी ने अपनी एक्टिंग से एक अलग ही छाप छोड़ी है, चाहे वो सचिव जी हों या फिर बनराकस और विनोद हों. हालांकि इस सीजन में एक सबसे अलग किरदार है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है और वह हैं जगमोहन की अम्मा.
पंचायत के सीजन 3 में जगमोहन की अम्मा का किरदार आभा शर्मा ने निभाया है जो एक बुजुर्ग महिला हैं. इनकी एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है, कैसे यह अपने बेटे जगमोहन को पीएम आवास योजना का पक्का मकान दिलाने के लिए सचिव जी के सामने एक झूठी कहानी बनाती है. इनकी एक्टिंग में सचिव जी आसानी से फंस जाते हैं और फिर वह प्रधान के साथ मिलकर इनके नाम एक आवास भी करते हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं जगमोहन की अम्मा?
पंचायत के सीजन 3 में जगमोहन की अम्मा का किरदार निभाने वाली इन बुजुर्ग एक्ट्रेस का नाम आभा शर्मा है और यह लखनऊ के लालकुंआ की रहने वाली हैं. इनके मैनेजर और करीबी रिश्तेदार अनुराग ने बताया कि इनके परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं. यह एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और इन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था. इससे पहले इन्होंने इश्कजादे में भी एक्टिंग की हैं. वहीं इन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया था जो रिलीज नहीं हो पाई हैं. इसके अलावा यह संजय मिश्रा के साथ उनकी आने वाली फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.
सभी कलाकारों की एक्टिंग है शानदार
पंचायत के पहले और दूसरे सीजन के बाद इस सीजन भी सभी को शानदार लग रहा है. इस सीरीज में मुख्ततौर पर जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार ने अहम किरदार निभाए हैं. इन सभी की एक्टिंग फिर एक बार सभी फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

