Panchayat Season 4: पंचायत ओटीटी पर मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज है. इस वेब शो के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही काफी हिट रहे हैं. वहीं फैंस अब सीरीज क के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ‘पंचायत 4’  को लेकर बड़ा अपडेट आया है.  कथित तौर पर चौथे सीज़न की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. चलिए यहां जानते हैं ये ‘पंचायत 4’ कब रिलीज होगी


‘पंचायत 4’ की शूटिंग कब होगी शुरू
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से  ‘पंचायत 4’ को लेकर बड़ा अपडेट मिला है. पोर्टल पर सूत्र के हवाले से लिखा गया है, "पंचायत का चौथा सीजन 25 अक्टूबर को फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें शो के सभी फेमस किरदारों - अभिषेक त्रिपाठी उर्फ ​​सचिव जी (जितेंद्र कुमार), बृज भूषण दुबे उर्फ ​​प्रधान पति (रघुबीर यादव), मंजू देवी (नीना गुप्ता), प्रह्लाद (फैसल मलिक), विकास शुक्ला (चंदन रॉय), रिंकी (संविका), भूषण (दुर्गेश कुमार), बिनोद (अशोक पाठक) और क्रांति देवी (सुनीता रजवार) की सीरीज में वापसी होगी. विधायक का किरदार निभाने वाले पंकज झा भी चौथे सीजन में नजर आएंगे.. इसके अलावा, सीज़न 3 में एक सीन में सांसद की भूमिका निभाने वाले स्वानंद किरकिरे की इस बार महत्वपूर्ण भूमिका होने की उम्मीद है.


रिपोर्ट में आगे सूत्र के हवाले से लिखा गया है, “मेकर्स जानते है कि पंचायत सीरीज से लोगों को भारी उम्मीदे हैं . ये एक रेयर वेब शो है जो पूरे परिवार के लिए परफेक्ट है और इसलिए इसे सभी उम्र के दर्शक मिलते हैं. अब तक के सभी सीज़न अच्छे रहे हैं और मेकर्स ने सीज़न 4 की स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत की है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फैंस को ये पसंद आए.”


‘पंचायत 4’ कब होगी रिलीज?
फैंस ये जानने के लिए भी काफी बेसब्र हो रहे हैं कि ‘पंचायत 4’ कब रिलीज होगी. पहले की कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि ‘पंचायत 4’ का प्रीमियर 2026 में प्राइम वीडियो पर होने की उम्मीद है. अक्टूबर 2024 में शो की शूटिंग शुरू होने के साथ, अब लग रहा है कि ये 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है. हालांकि , इसके बारे में अभी तक मेकर्स ने कुछ भी अनाउंस नहीं किया है.


‘पंचायत’ का पहला सीजन 2020 में आया था
‘पंचायत’ के पहले सीजन का प्रीमियर अप्रैल 2020 में हुआ था. आठ एपिसोड वाला सीजन 1 प्राइम वीडियो पर आते ही तुरंत हिट हो गया था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद मई 2022 में दूसरा सीज़न आया. और साल 2023 में सीजन 3 आया था इन दोनों सीजन को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला. सीरीज की कहानी एक काल्पनिक फुलेरा गांव की है. 


ये भी पढ़ें- Vettaiyan Box Office Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद ‘वेट्टैयन’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, 6 दिन में कर डाला इतना कलेक्शन