Panchayat Season 4: 'पंचायत 4' का बेसब्री से कर रहे इंतजार? यहां जानें कब रिलीज हो रहा अगला सीजन
Panchayat Season 4: 'पंचायत 3' के बाद अब फैंस 'पंचायत 4' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको इस वेब सीरीज के अगले सीजन की रिलीज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट दे देते हैं.
![Panchayat Season 4: 'पंचायत 4' का बेसब्री से कर रहे इंतजार? यहां जानें कब रिलीज हो रहा अगला सीजन Panchayat Season 4 Release Date Latest Update Jitendra Kumar Neena Gupta Panchayat Season 4: 'पंचायत 4' का बेसब्री से कर रहे इंतजार? यहां जानें कब रिलीज हो रहा अगला सीजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/0c92a38acdb85cf07387f1e079d4465f1722948218337646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panchayat Season 4 Release Date: 'पंचायत 3' इसी साल 28 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी जिसे फैंस ने भरपूर प्यार दिया. 'पंचायत 3' के बाद अब फैंस को इसके आगे की कहानी जानने का बेसब्री से इंतजार है. वहीं वेब सीरीज के तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद मेकर्स ने भी खुलासा कर दिया था कि वे 'पंचायत' के कम से कम दो सीजन और लाने वाले हैं.
अब 'पंचायत' के फैंस सीरीज के अगले सीजन यानी 'पंचायत 4' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. लोग ये जानने के लिए बेचैन है कि आखिर वे कब 'पंचायत 4' को अपनी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे. तो चलिए हम आपको इस वेब सीरीज के अगले सीजन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट दे देते हैं.
कब रिलीज होगी 'पंचायत 4'?
'पंचायत 4' का इंतजार कर रहे फैंस को अभी धीरज से काम लेना होगा. ऐसा इसीलिए क्योंकि 'पंचायत' का अगला सीजन आने में अभी दो साल लग सकते हैं. क्योंकि मेकर्स ने अब तक के तीनों सीजन के बीच दो-दो साल का ही अंतर रखा है. पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था, उसके बाद 2022 में दूसरा और 2024 में तीसरा सीजन स्ट्रीम किया गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर मेकर्स इसी कड़ी में चलते हैं तो 'पंचायत 4' के साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.
पंचायत के दो और सीजन होंगे स्ट्रीम
बता दें कि 'पंचायत' के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने सीजन 4 की कहानी लिखनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा था-'हमने सीजन चार लिखना शुरू कर दिया है. हमारे लिए आम तौर पर दो सीजन के बीच कोई ब्रेक नहीं होता है. तीसरा सीजन खत्म हो चुका है और हमने तीन से चार एपिसोड लिखे हैं.' दीपक कुमार मिश्रा ने सीरीज के पांचवें सीजन की भी अनाउंसमेंट की थी.
ये भी पढ़ें: Ghuspaithiya Review : साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया का पर्दाफाश करती है फिल्म 'घुसपैठिया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)