Panchayat 4 Release Date: ‘पंचायत’ सीरीज ओटीटी पर सबसे शानदार सीरीज में से एक है. इसके अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. ‘पंचायत’ के सचिव जी हों या प्रधान इस सीरीज के हर किरदार से दर्शक खुद को जोड़ पाते हैं. हाल ही में सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ था जिसे भारी सफलता मिली थी. तब से फैंस इसके सीजन 4 के आने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. वहीं अब ‘पंचायत 4’ की रिलीज़ डेट पर बड़ा अपडेट आ गया है. चलिए जानते हैं जितेंद्र कुमार की सीरीज का चौथा सीजन कब आ रहा है?
‘पंचायत 4’ की रिलीज़ डेट पर बड़ा अपडेट
निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने पंचायत सीज़न 4 और 5 पर काम करना शुरू कर दिया है, यानी, लेखकों ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. अब रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स नए सीजन की शूटिंग शुरू करने के लिए मॉनसून खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. नवभारतटाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, नया सीजन 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.
हालांकि 'पंचायत 4' कब आएगी इसकी अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसके अलावा, ये भी बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग अक्टूबर 2024 में मध्य प्रदेश में होने की उम्मीद है.
‘पंचायत 4’ की स्टोरी लाइन क्या होगी?
'पंचायत 3' में जितेंद्र कुमार, सांविका, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव जैसे सितारों ने काम किया है. पिछले तीनो सीजन में फुलेरा गांव में प्रधान बनने की मारामारी देखने को मिली. वहीं ‘पंचायत 4’ की कहानी इलेक्शन के इर्द-गिर्द घूमेगी और इस बार सीरीज में रिंकी और सचिव जी का रोमांस भी परवान चढ़ेगा या नहीं ये भी पता चलेगा. इससे आगे पता चलेगा कि प्रह्लाद चुनाव में भाग लेंगे या नहीं.
शो को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कथित तौर पर नए कलाकारों को शामिल कर रहे हैं. बता दें कि पिछले सीजन में नए सांसद पर बात हुई थी उन्हें भी सीजन 4 में लिया जाएगा. सीजन 3 के लोकगीत को सीजन 4 में भी मेकर्स रीक्रिएट कर लेने की तैयारी में है. फिलहाल हर किसी को ‘पंचायत 4’ के आने का बेसब्री से इंतजार है. नया पार्ट भी इसके बारी सीजन की तरह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 16: अभी थमने नहीं वाली ‘स्त्री 2’ की रफ्तार, 500 करोड़ से बस इतनी सी रह गई है दूर