Panchayat Season 4: पंचायत सीजन तीन को लेकर फुल बज बना हुआ है. कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. यह सीरीज इस वक्त सुर्खियों में बनी है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. हाल ही में मेकर्स ने तीसरे सीजन की रिलीज से पहले कुछ खुलासे किए थे. उनका कहना था कि सीजन 3 में किरदार के जुदा अंदाज फैंस को हैरान कर देंगे. इसी बीच मेकर्स ने पंचायत के चौथे सीजन पर भी अपडेट दे दिया है. उनका कहना है कि अगले सीजन को लेकर काम शुरू हो चुका है. 


पंचायत के चौथे पार्ट पर अपडेट
पंचायत वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘पंचायत सीजन 4 की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है. तीसरा सीजन अब खत्म हो चुका है और हमने चौथे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है. हमने इस शो के तीन से चार एपिसोड लिखकर तैयार कर लिए हैं. पंचायत सीजन 4 तक के लिए हमारे पास आइडियाज क्लियर हैं’. पंचायत के डायरेक्टर का कहना है कि वह इस सीरीज के कुल पांच पार्ट लाने वाले हैं. बता दें कि इसका पहला पार्ट 2020 में कोरोना के टाइम पर आया था. वहीं दूसरा पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था. 






कैसी है पंचायत की कहानी
पंचायत वेब सीरीज की कहानी अभिषेक कुमार त्रिपाठी पर आधारित है. जिसको इंजीनियरिंग के बाद फुलेरा गांव में ग्राम सचिव के पद पर नौकरी मिल जाती है. सिर्फ 20 हजार सैलरी होने के कारण वह बहुत परेशान रहते हैं. सचिव जी को गांव में रहते-रहते वहां के लोग पसंद आने लगते हैं और वह उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. 


जीतेन्द्र कुमार ने की सचिव जी और शाहरुख खान की तुलना
बता दें कि कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान जीतेन्द्र कुमार ने पंचायत के सचिव जी की तुलना स्वदेस फिल्म के मोहन भार्गव से की थी. उनका कहना था कि सचिव जी के किरदार में स्वदेश वाले शाहरुख खान की झलक मिलती है. जिसको गांव में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन वह बाद में उसी गांव का हिस्सा बन जाता है.


यह भी पढ़ें: Panchayat 3 OTT Premiere: इंतजार खत्म, सिर्फ एक दिन बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा ‘पंचायत सीजन 3’ का प्रीमियर