Panchayat Season 3 Trailer: कब रिलीज होगा 'पंचायत 3' का ट्रेलर? डेट का किया गया ऐलान, साथ ही जानें कब से देख पाएंगे वेब सीरीज
Panchayat Season 3 Trailer: जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज 'पंचायत' की रिलीज डेट तो सामने आ चुकी है. लेकिन अब मेकर्स और कास्ट ने 'पंचायत' के ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में जानकारी शेयर की है.
![Panchayat Season 3 Trailer: कब रिलीज होगा 'पंचायत 3' का ट्रेलर? डेट का किया गया ऐलान, साथ ही जानें कब से देख पाएंगे वेब सीरीज Panchayat Trailer Release Date shared by jitendra kumar and cast this web series is superhit on ott Panchayat Season 3 Trailer: कब रिलीज होगा 'पंचायत 3' का ट्रेलर? डेट का किया गया ऐलान, साथ ही जानें कब से देख पाएंगे वेब सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/40dc7cbf6f0907ecaa5ce5c4ff56c5ca1715436440330950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panchayat Season 3 Trailer: साल 2020 में लॉकडाउन के समय लोगों का झुकाव वेब सीरीज की तरफ ज्यादा बढ़ गया. कुछ वेब सीरीज को तो बहुत ही पसंद किया गया और मेकर्स अब उनके आगे के सीजन लेकर आ रहे हैं. उन वेब सीरीज में से एक 'पंचायत' भी है जिसका तीसरा सीजन अब आने वाला है. इसका पहला सीजन 2020 में आया और दूसरा सीजन 2022 में आया था. अब 'पंचायत' का तीसरा सीजन इसी साल 28 मई को रिलीज होने वाला है.
'पंचायत 3' के पोस्टर से लेकर टीजर तक और रिलीज डेट से लेकर ट्रेलर की रिलीज डेट का इंतजार फैंस को काफी रहा है. अब मेकर्स और कास्ट ने 'पंचायत 3' का ट्रेलर कब आएगा उसकी तारीख भी बता दी है. चलिए आपको भी वो तारीख बता देते हैं.
कब रिलीज होगा 'पंचायत 3' का ट्रेलर?
'पंचायत' वेब सीरीज को टीवीएफ यानी द वायरल फीवर नाम के प्रोडक्शन में बनाया गया है. इसी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'पंचायत' का एक पोस्टर शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में बताया गया, 'ट्रेलर की तारीफ लॉक हो गई है.' पोस्टर के ऊपर लिखा है कि 'पंचायत 3' का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होगा.
View this post on Instagram
इस पोस्टर को देखकर आप आने वाली सीरीज की असल कहानी समझ सकते हैं. फिर भी वेब सीरीज देखने में काफी मजा आने वाला है. इसमें सचिव जी और प्रधान की बेटी की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. वहीं बकासुर और प्रधान की दुश्मनी भी देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर 'पंचायत 3' बहुत ही धमाल मचाने वाली है.
28 मई को रिलीज होगी 'पंचायत 3'
दीपिक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी 'पंचायत' की तीनो सीरीज लाजवाब रही है. 'पंचायत 3' आने वाली 28 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, सांविका और नीना गुप्ता अहम रोल में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पंचायत' यहीं नहीं रुकेगी बल्कि इसका चौथा पार्ट भी आने वाले एक-दो साल में रिलीज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ-काका की 'आनंद' इस सुपरस्टार की लाइफ से प्रेरित थी, ऋषिकेश मुखर्जी ने सालों पहले किया था खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)