Mirzapur 3 Cast Net worth: इस साल की मच अवेटेड वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर 3 की झलक सामने आ चुकी है. मेकर्स ने इसका टीजर जारी कर दिया है. प्राइम वीडियो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसके टीजर से पर्दा उठाया है. साथ ही लिखा है कि, ''जंगल में भौकाल मचाने वाला है! #MirzapurOnPrime, 5 जुलाई.''


5 जुलाई को रिलीज होगी मिर्जापुर 3 






मिर्जापुर 3 के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हट गया है. प्राइम वीडियो पर यह सीरीज 5 जुलाई से स्ट्रीम होगी. इसमें पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अली फजल आदि अहम रोल में नजर आएंगे. आइए इसी बीच जानते हैं कि मिर्जापुर 3 की कास्ट में असल जिंदगी में कौन सबसे ज्यादा अमीर है. इसकी कास्ट की संपत्ति कितनी है.


पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ






पंकज त्रिपाठी मिर्जापुर 3 के सबसे अमीर कलाकार हैं. पंकज त्रिपाठी का बिहार में एक पैतृक घर है. जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. वहीं एक्टर मुंबई में अपने परिवार के साथ जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत भी करोड़ों में हैं. उनका यह अपार्टमेंट मुंबई के मड आइलैंड में है. उनके घर से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर 3 के कालीन भैया की कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपये के आस-पास है.


अली फजल की नेटवर्थ






अली फजल ने इस सीरीज में बेहतरीन काम किया है. अब वे इसके नए सीजन से दोबारा फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं. सीरीज में अली गोविंद पंडित उर्फ गुड्डू भैया का रोल निभा रहे हैं. सीरीज में गुड्डु भैया का किरदार काफी पसंद किया गया है. 2024 की अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली की कुल नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये है. अली अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ मिलकर 'पुशिंग बटन स्टूडियोज' चलाते हैं. अली के पास चार लग्जरी कारें भी है. इनमें मर्सिडीज़-बेंज जीएलई और टोयोटा लैंड क्रूजर शामिल है.


रसिका दुग्गल की नेटवर्थ






रसिका दुग्गल के काम को भी दर्शकों ने मिर्जापुर सीरीज में खूब पसंद किया है. एक्ट्रेस ने इसमें बीना त्रिपाठी का रोल निभाया है. रिपोर्ट्स की माने तो रसिका दुग्गल की कुल संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है. 


श्वेता त्रिपाठी की नेटवर्थ






श्वेता त्रिपाठी ने भी मिर्जपुर सीरीज में अहम रोल निभाया है. एक्ट्रेस मिर्जापुर 3 के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. वहीं एक्ट्रेस की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है.


कुलभूषण खरबंदा


एक बार फिर से दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा फैंस के मनोरंजन के लिए तैयार है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके कुलभूषण की कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: Kota Factory S3 Trailer: 'तैयारी ही जीत है'...रिलीज हुआ 'कोटा फैक्ट्री 3' की ट्रेलर, इस दिन लगेगी 'जीतू भैया' की क्लास