'कालीन भैया' Pankaj Tripathi कर चुके हैं इन बड़ी फिल्मों में काम, लेकिन ओटीटी ने दिलाई असली पहचान
Pankaj Tripathi: आज के टाइम में पंकज त्रिपाठी को ओटीटी प्लेटफॉर्म का बहुत ही दिग्गज कलाकार माना जाता है. हालांकि पंकज ओटीटी से पहले बॉलीवुड में दांव खेल चुके थे.
Pankaj Tripathi Success: 'कालीन भैया' के किरदार ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में अपनी धाक जमाने वाले पंकज त्रिपाठी का नाम आज के टाइम में ओटीटी के बहुत ही दिग्गज एक्टर्स (Actors) में लिया जाता है. हालांकि पंकज त्रिपाठी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कदम रखने से पहले बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपने नाम का सिक्का चलाने के लिए दांव खेला था लेकिन वो हिट नहीं हो पाए. एक्टर कई शानदार हिंदी फिल्मों (Hindi Films) में कुछ छोटे-छोटे रोल कर चुके हैं.
'अपहरण (Apaharan)'
प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी अपहरण में पंकज त्रिपाठी ने माफिया 'गया सिंह' के एक आदमी का रोल किया था. उस वक्त शायद ही किसी ने ये बात सोची हो कि बड़े अपराधी के साथी का किरदार करने वाले ये एक्टर एक दिन खुद बहुत ही शानदार गैगस्टर का रोल कर सकता है.
'ओमकारा (Omkara)'
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ओमकारा में पंकज त्रिपाठी ने 'किचलू' का एक बहुत ही छोटा सा रोल किया था. फिल्म में एक्टर का अजय देवगन के साथ एक सीन था जिसमें अजय देवगन पंकज त्रिपाठी से कहते है कि 'कप्तान से अपना पचास रुपया मांग.' इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने 'रावण', 'चिल्लर पार्टी', 'आक्रोश' और 'अग्निपत' जैसी फिल्मों में भी छोटे से रोल किए.
इस फिल्म से आए चर्चा में
इन सब फिल्मों में काम करने के बाद पंकज त्रिपाठी को जब गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने सुल्तान कुरैशी का रोल निभाया जिससे वो लाइमलाइट में आ गए, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड में वो फेम नहीं मिल पाया जिसकी एक्टर को तलाश थी.
ओटीटी से मिली पहचान
इन सबके बाद जब पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने ओटीटी पर कदम रखा तो उन्हें मिर्जापुर के 'कालीन भैया' के किरदार ने वो फेम दिया जिसकी एक्टर (Actor) को जमाने से तलाश थी और आज के टाइम में उनकी गिनती ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के बहुत ही दिग्गज कलाकारों में की जाती है.