ओटीटी पर रिलीज होगी Parineeti Chopra की 'कोड नेम: तिरंगा', जानें कब और कहां देख पाएंगे
Code Name Tiranga: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए जाने की तैयारी है.

Parineeti Chopra’s Code Name Tiranga On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन और मशहूर अदाकारा (Actress) परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का काफी बड़ा नाम मानी जाती हैं और इन दिनों फिल्म जगत का ये बड़ा नाम अपनी फिल्म 'कोड नेम तिरंगा (Code Name: Tiranga)' की वजह से सुर्खियों में बना हुआ हैं. 'कोड नेम तिरंगा' को बहुत जल्द ओटीटी (OTT) दर्शकों के लिए स्ट्रीम करने की तैयारी की जा रही है.
बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप
परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म इसी साल 14 अक्तूबर को दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर रिलीज की गई थी. हालांकी 'कोड नेम: तिरंगा' को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम साल 2022 में सबसे ज्यादा कम कलेक्शन करने वाली फिल्मों में शामिल है.
इस दिन होगी स्ट्रीम
परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए इसी महीने की 16 तारीख को ओटीटी प्लेफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद परिणीति की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैसा प्रदर्शन करती है.
#CodeNameTiranga (2022) by @ribhudasgupta, ft. @ParineetiChopra @HARRDYSANDHU @SharadK7 @debu_dibyendu #RajitKapur #SabyasachiChakrabarty & @ActorShishir, premieres Dec 16th on @NetflixIndia.@Shibasishsarkar @Mrvipinpatwa @KumaarOfficial @MuzicJd @vivekbagrawal @FilmHangar pic.twitter.com/jkSZ3KAnd4
— CinemaRare (@CinemaRareIN) December 9, 2022
आपको बता दें कि जब इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था तो इस फिल्म की तुलना आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' से की गई थी जिसका मेन रीजन ये था कि दोनों ही फिल्मों में जासूस का किरदार फीमेल निभा रही थी. हालांकि रिलीज के बाद दोनों फिल्मों के फर्क को दर्शकों ने महसूस करने में देर नहीं की.
फिल्म की स्टार कास्ट
'कोड नेम तिरंगा (Code Name: Tiranga)' को रिभू दासगुप्ता ने डाएरेक्ट किया है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के अलावा हार्डी संधू और शरद केलकर (Sharad Kelkar) जैसे सितारों ने फिल्म में काम किया है.
Chandramukhi 2: 'चंद्रमुखी' के रोल में ऑडियंस को डराएंगी कंगना रनौत, नई फिल्म का हुआ ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

