OTT पर मौजूद 'इशकजादे' से लेकर 'ऊंचाई' तक ये रही Parineeti Chopra बेस्ट मूवीज
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा के तमाम फैंस को एक्ट्रेस की ओटीटी पर मौजूद 'इशकजादे' से लेकर 'ऊंचाई' तक इन मूवीज को जरूर देखना चाहिए.
![OTT पर मौजूद 'इशकजादे' से लेकर 'ऊंचाई' तक ये रही Parineeti Chopra बेस्ट मूवीज Parineeti Chopra Ishaqzaade to Uunchai and Others best Movies on Prime Video and Zee5 OTT Platform OTT पर मौजूद 'इशकजादे' से लेकर 'ऊंचाई' तक ये रही Parineeti Chopra बेस्ट मूवीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/c9a9f6790fd6c68f78666644cf83f40e1680083923239462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Best Movies On OTT: फिल्मी गलियारों में इन दिनों अपने और सांसद राघव चढ्ढा (Raghav Chadha) के रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली परिणीति चोपड़ा अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में परिणीति चोपड़ा की बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के तमाम फैंस उनकी मूवीज को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी बॉलीवुड (Bollywood) की हसीन अदाकारा (Actress) की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी (OTT) पर मौजूद परिणीति चोपड़ा की 'इशकजादे (Ishaqzaade)' से लेकर 'ऊंचाई (Uunchai)' तक इन फिल्मों (Movies) को जरूर देखें.
'इशकजादे (Ishaqzaade)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म के साथ परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. रोमांस मूवीज के लवर एक्ट्रेस की इस मूवी को बहुत चाव के साथ देखना पसंद करते हैं.
'शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance)'
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस कर दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था. परिणीति चोपड़ा के तमाम चाहने वाले उनकी इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.
'साइना (Saina)'
अमोल गुप्ता के द्वारा डायरेक्ट इस स्पोर्ट्स बॉयोपिक ड्रामा में परिणीति चोपड़ा ने देश की दिग्गज बैडमिन्टन प्लेयर साइना नेहवाल का रोल निभाया था. स्पोर्ट्स फिल्मों के लवर्स को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. एक्ट्रेस के फैंस इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'केसरी (Kesari)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल ये फिल्म परिणीति चोपड़ा के फैंस के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. ओटीटी व्यूअर्स इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. आईएमडीबी ने इस फिल्म को 7.4 की रेटिंग दी है.
'ऊंचाई (Uunchai)'
आईएमडीबी (Imdb) 7.1 से की रेटिंग लेने वाली इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने धमाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया. व्यूअर्स इस मूवी का लुत्फ जी5 (Zee5) पर ले सकते हैं.
'बॉर्डर' से लेकर 'दृश्यम 2' तक....OTT प्लेटफॉर्म पर ये रहीं बर्थडे बॉय Akshaye Khanna की टॉप मूवीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)