Parineeti Chopra And Arjun Kapoor: परिणीति चोपड़ा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है. बॉलीवुड (Bollywood) की ये अदाकारा (Actress) इन दिनों आप नेता राघव चढ्ढा (Raghav Chadha) के साथ अपनी एंगेजमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. परिणीति चोपड़ा की सगाई (Engagement) में उनके करीबी दोस्तों के साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी शामिल हुए. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) काफी लंबे टाइम से बहुत अच्छे दोस्त है, लेकिन परिणीति ने एक फिल्म (Movie) में अपने इस दोस्त पर पिस्तौल तानने से भी परहेज नहीं किया था. आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी है?


इस मूवी में तानी थी पिस्तौल


परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर एक साथ कई मूवीज में काम कर चुके हैं. इन दोनों सितारों ने सबसे पहले साल 2012 में आई 'इश्कजादे' में काम किया. इसी रोमांटिक मूवी में परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कूपर के ऊपर पिस्तौल तानने से भी परहेज नहीं किय था. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इसके साथ व्यूअर्स ने इस जोड़ी की कैमिस्ट्री को भी बहुत लाइक किया था.


फिल्म का इंड था गम से भरा


हबीब फैसल के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी का इंड काफी दर्दभरा था. फिल्म के आखिर में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को शूट कर देते हैं. इस मूवी को आईएमडीबी ने 6.5 की रेटिंग दी है. परिणीति की इस मूवी के गानों ने दर्शकों का दिल अपने नाम करने में कोई कमी नहीं रखी थी.


इस प्लेटफॉर्म पर लें मूवी का मजा


'इश्कजादे (Ishaqzaade)' को देखने की चाह रखने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा इस मूवी में चारू रस्तोगी और रतन सिंह जैसे सितारों ने काम किया है.


प्रियंका चोपड़ा के साथ ये सितारे परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई में होंगे शामिल, देखें पूरी लिस्ट