Netflix New Release: 'कांतारा और डॉक्टर जी नहीं,' ये फ्लॉप फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में बनी नंबर 1!
Netflix Top Films: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं. ऐसे में हम आपको नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेडिंग हिंदी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Netflix New Release: 'कांतारा और डॉक्टर जी नहीं,' ये फ्लॉप फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में बनी नंबर 1! Parineeti Chopra starring code name tiranga beat kantara doctor g in top trending film on netflix Netflix New Release: 'कांतारा और डॉक्टर जी नहीं,' ये फ्लॉप फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में बनी नंबर 1!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/b6f5ca9cc54d315b00e8a8e9098529f41671614213958453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Code Name Tiranga On Netflix: मौजूदा समय में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई बड़ी फिल्मों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई है. इस मामले में साउथ सुपरस्टार रिषभ शेट्टी की 'कांतारा', एक्ट्रेस परिणीति चोपाड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग हिंदी मूवी के मामले में इनमें से किस फिल्म ने बाजी मारी है.
नेटफ्लिक्स पर ये हिंदी फिल्म बनी टॉप ट्रेंडिंग नंबर-1
हमेशा की तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिग हिंदी फिल्मों की सूची तैयार हो गई है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ सुपरस्टार रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' इस मामले में नंबर 1 के पायदान पर काबिज होगी, लेकिन शुरुआती दौर के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' ने 'कांतारा' को पछाड़ा दिया है. इतना ही नहीं एक्टर आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' भी नंबर 2 पर काबिज है.
ऐसे में 'कांतारा' तीसरे पायदान पर खिसक गई है. साफतौर पर कहा जाए कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है और नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग 1 हिंदी फिल्म बन चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही 'कोड नेम तिरंगा'
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पंजाबी सिंगर, एक्टर हार्डी संधू की 'कोड नेम तिरंगा' को सिनेमाघरों में लोगों ने सिरे से खारिज किया. जिसकी वजह से 'कोड नेम तिरंगा' बॉक्स ऑफिस पर महज 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकी और फ्लॉप साबित हुई. लेकिन नेटफ्लिक्स पर कामयाबी हासिल करने वाली इस फिल्म ने मेकर्स को राहत दी है. मालूम हो कि 'कोड नेम तिरंगा' देशभक्ति पर आधारित एक फिल्म है.
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड, Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात! जानें पूरा किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)