Parineeti Chopra Reject Movie: 'इश्कजादे (Ishaqzaade)' से लेकर 'ऊंचाई (Uunchai)' तक कई बेहतरीन मूवीज में काम करने वाली परिणीति चोपड़ा आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में परिणीति चोपड़ा की बहुत ही गजब की फैनफॉलोइंग है. अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई शानदार रोल करने वाली परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक बहुत ही जबरदस्त किरदार को निभाने से भी मना कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस (Actress) ने किस मूवी (Movie) को इनकार किया था?


इस मूवी को किया था इनकार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूजीत सरकार ने जब 'पीकू' बनाने का फैसला किया था, तो 'पीकू' के रोल में वो परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे. परिणीति चोपड़ा उन दिनों किसी और मूवी को लेकर बिजी थी. इसी वजह से परिणीति चोपड़ा ने पीकू में काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि इस मूवी को छोड़ने का एक्ट्रेस को आज भी अफसोस है.


दीपिका पादुकोण ने निभाया वो रोल


परिणीति चोपड़ा के मना करने के बाद डायरेक्टर ने 'पीकू' का रोल दीपिका पादुकोण को ऑफर किया. दीपिका को रोल में दम लगा और उन्होंने मूवी में काम करने को हां कह दिया. 'पीकू' को दीपिका पादुकोण के करियर में बहुत ही शानदार रोल माना जाता है. इस फिल्म में दीपिका ने बहुत ही जबरदस्त एक्टिंग करके दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का दिल भी अपने नाम कर लिया था.


यहां लें फिल्म का मजा


परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की छोड़ी हुई 'पीकू (Piku)' का लुत्फ ओटीटी (OTT) व्यूअर्स सोनीलिव (SonyLiv) पर उठा सकते हैं. इस मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इरफान खान (Irrfan Khan) जैसे सितारे भी अपनी एक्टिंग (Acting का जलवा दिखा चुके हैं. आपको बता दें कि आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म को 7.6 की बेहतरीन रेटिंग से नवाजा है.


इस वजह के चलते ऐश्वर्या ने राजकुमार हिरानी की इस सुपरहिट को कर दिया था मना, ओटीटी पर है ये मूवी