December South Indian OTT New Release: साउथ मूवीज का क्रेज दिन-ब दिन बढ़ता जा रहा है. बॉलीवुड फिल्मों की तरह साउथ की फिल्मों का भी ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में दक्षित भारत की कई फिल्मों कंतारा से लेकर आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 ने जबरदस्त परफॉर्म किया है. वहीं ओटीटी पर भी साउथ की फिल्मों का दबदबा बना हुआ है. चलिए यहां जानते हैं की साउथ की किन नई रिलीज फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.


पैरोल (Parole)
द्वारख राजा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म "पैरोल" दो भाइयों की कहानी है. इस फिल्म में छोटा भाई अपने बड़े भाई को पैरोल दिलवाने की कोशिश करता है ताकि वे अपनी मां का अंतिम संस्कार कर सकें. तमिल फिल्म में विनोदिनी वैद्यनाथन, कल्पना गणेश, लिंगा, रुपयेकार्तिक और अन्य कलाकार हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 9 दिसंबर को स्ट्रीम हुई थी.



रॉय (Roy)
सुनील इब्राहिम ने "रॉय" को लिखा और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एक सस्पेंस लव स्टोरी है जिसमें एक्टर की पत्नी चली जाती है और बाद में सपनों के हिंट्स की वजह से मिल जाती है. शाइन टॉम चाको, सिजा बोस और जिंसे बस्कर फिल्म के सितारे हैं. ये फिल्म सोन LIV पर 9 दिसंबर को रिलीज हुई थी.



यशोदा (Yashoda)
समांथा की मोस्ट अवेटेड साइंस-फिक्शन थ्रिलर भी ओटीटी पर अवेलेब है. टीज़र रिलीज़ के बाद से ही फिल्म सुर्खियों में आ गई थी. इसमें एक्ट्रेस को एक प्रेग्नेंट लेडी के रूप में दिखाया गया है, जो कई एक्शन सीन भी करती है. फिल्म के हरि शंकर और हरेश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित है. 'यशोदा' में सामंथा रूथ प्रभु ने उन्नी मुकुंदर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, मुरली शर्मा और अन्य के साथ लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म 9 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.



उर्वसिवो रक्षसिवो (URVASIVO RAKSHASIVO)
राकेश शशि की फिल्म उर्वसिवो रक्षसिवो शहरी लव स्टोरीज की कंटेमपरी इंटरप्रिटेशन है. अल्लू सिरीश और अनु इमैनुएल तेलुगु रोम-कॉम में लीड रोल में हैं. इस फिल्म में वेनेला किशोर और सुनील भी हैं. ये फिल्म नेटफिल्क्स और AHA वीडियो पर अवेलेबल है. ये भी 9 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 



मानसून रागा (Monsoon Raga)
एस रवींद्रनाथ ने स्कूल में शुरू हुई कम उम्र की लव स्टोरी को इस फिल्म में दर्शाया है. कन्नड़ फिल्म में अच्युत कुमार, सुहासिनी, रचिता राम और धनंजय हैं. यह फिल्म एक स्कूलबॉय क्रश से बैचलर के ऑफिस रोमांस तक की रोमांटिक यात्रा पर बेस्ड है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर अवेलेबल है.



यह भी पढ़ें- Varisu: दिल राजू ने 'वरिसु' को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे Thalapathy Vijay