OTT पर मौजूद इन शानदार मूवीज में Amitabh Bachchan के साथ रोमांस का तड़का लगा चुकी हैं Parveen Babi
Parveen Babi And Amitabh Bachchan: परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी कई मूवीज में धमाल मचा चुकी हैं. इन्हें पसंद करने वाले व्यूअर्स इनकी 'दीवार' के साथ इन फिल्मों को ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
![OTT पर मौजूद इन शानदार मूवीज में Amitabh Bachchan के साथ रोमांस का तड़का लगा चुकी हैं Parveen Babi Parveen Babi Romance With Amitabh Bachchan in Deewaar to Kaalia and Others Movies Watch These Films on OTT Platform Zee5 Voot and YouTube OTT पर मौजूद इन शानदार मूवीज में Amitabh Bachchan के साथ रोमांस का तड़का लगा चुकी हैं Parveen Babi](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/612853f5d09fca8b40768a7aa13cb8c91680603196549462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parveen Babi Romance With Amitabh Bachchan In Movies: बॉलीवुड (Bollywood) में परवीन बॉबी अपने टाइम की बहुत ही जबरदस्त अदाकारा (Actress) रह चुकी हैं. परवीन बॉबी को उनके बोल्ड अंदाज के चलते खूब शौहरत मिली. परवीन बॉबी (Parveen Babi) ने अपने करियर (Career) में हर बड़े एक्टर (Actor) के साथ काम किया.
हालांकि दर्शकों (Viewers) ने उनकी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी को खूब पसंद किया. इस बेहतरीन जोड़ी ने 'दीवार (Deewaar)' से लेकर 'कालिया (Kaalia)' तक कई फिल्मों में साथ काम किया. अगर आप भी इस जोड़ी को पसंद करते हैं, तो फिर ओटीटी (OTT) पर मौजूद इनकी ये मूवीज (Movies) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं.
'दीवार (Deewaar)'
इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. मूवी में परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस किया था. फिल्म के साथ इस जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल लूट लिया. व्यूअर्स इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.
'अमर अकबर एंथैनी (Amar Akbar Anthony)'
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपने कामेडी भरे अंदाज से परवीन बॉबी के साथ रोमांस का तड़का लगाया था. ये मूवी बॉक्स आफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस शानदार जोड़ी के तमाम चाहने वाले फिल्म को वूट पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'शान (Shaan)'
रमेश सिप्पी की इस क्राइम फिल्म में इस जोड़ी ने अपने जबरदस्त काम से धमाल मचा दिया था. इस मूवी को इनके तमाम फैंस आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. व्यूअर्स इस फिल्म को बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'कालिया (Kaalia)'
इन फिल्मों के बाद परवीन बॉबी (Parveen Babi) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस मूवी में नजर आए थे. ये फिल्म भी इस जोड़ी का रोमांस पसंद करने वालों के लिए बहुत बेहतरीन ऑप्शन है. फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इस जोड़ी के फैंस 'कालिया' का मजा वूट (Voot) पर ले सकते हैं.
जानें किस रोमांटिक फिल्म में बनते-बनते रह गई थी आमिर-ऐश्वर्या की जोड़ी? ओटीटी पर देखें वो मूवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)