पलक झपकते ही चीजें गायब... धूम से लेकर शाहरुख की 'डॉन 2' तक, OTT पर लें इन थ्रिलर मूवीज का मजा
Heist Movies On OTT: जॉन अब्रॉहम की 'धूम' से लेकर शाहरुख खान की 'डॉन 2' तक कुछ बहुत ही बेहतरीन हिंदी हीस्ट मूवी हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

The Best Hindi Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से ऐसे व्यूवर्स भी होते हैं जो हीस्ट फिल्मों को बहुत ही चॉव के साथ देखना चाहते हैं. ऐसे ही तमाम दर्शकों (Viewers) को ओटीटी (OTT) पर 'पठान (Pathaan)' फेम जॉन अब्रॉहम (John Abraham) की 'धूम (Dhoom)' से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डॉन 2 (Don 2)' तक इन धमाकेदार बॉलीवुड हीस्ट मूवीज (Bollywood Heist Movies) को फौरन देख लेना चाहिए.
'धूम (Dhoom)'
साल 2004 में आई इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन ढंग से चोरो को स्पोर्ट्स बाइक्स से भागते हुए दिखाया गया है. फिल्म में जान अब्राहम ने 'कबीर' के रोल से फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाकर रख दिया था. 'धूम' में जॉन अब्रॉहम के काम की बहुत वाहवाही हुई थी. हीस्ट मूवीज के शौकीन इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'रूप की रानी चोरों का राजा (Roop Ki Rani Choron Ka Raja)'
हीस्ट फिल्मों के लवर्स के लिए अनिल कपूर, जैकी श्राफ, श्रीदेवी अभिनीत और अनुपम खेर जैसे सितारों से सजी हुई ये मूवी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में ट्रेन से हीरों की लूट वाला सीन काफी पसंद किया जाता है. इस बेहतरीन हीस्ट फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर लिया जा सकता है.
'धूम 2 (Dhoom)'
ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने मिस्टर ए बनकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. 'धूम फ्रैंचाइजी' की इस फिल्म को भी दर्शकों ने अपार प्यार दिया था.
'प्लेयर्स (Players)'
हॉलीवुड फिल्म 'द इटेलियन जॉब' से इंस्पायर इस फिल्म को उतना प्यार नहीं मिला था जितनी कि उम्मीद की जा रही थी. हालांकि हीस्ट फिल्मों के दीवानों के लिए ये एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म को ओटीटी व्यूवर्स जी 5 पर देख सकते हैं.
'डॉन 2 (Don 2)'
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म में जर्मनी के डीजीबी में बहुत ही जबरदस्त तरीके से नोट बनाने की प्लेटों की चोरी को दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान के काम को काफी लाइक किया गया था.
कभी शाहरुख खान तो कभी अमिताभ बच्चन बने गैंगस्टर, OTT पर एन्जॉय करे अपने फेवरेट अभिनेता की ये फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

