John Abraham Films On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर माने जाने वाले जॉन अब्रॉहम की अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathaan)' का आज दूसरा ट्रेलर रिलीज सामने आ गया है. अपनी इस आने वाली फिल्म में जॉन अब्रॉहम देश को बर्बाद करने वाले डेंजर विलेन के रोल में दिख रहे हैं. हालांकि इससे पहले वो 'मद्रास कैफे (Madras Café)' और 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (Parmanu)' जैसी फिल्मों में देश के जी जान एक कर देने वाले ऑफिसर का भी रोल कर चुके हैं. अगर आपने अब तक जॉन अब्रॉहम की इन शानदार फिल्मों का मजा नहीं लिया है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अवेलेबल इन बेहतरीन फिल्मों को देखकर कीजिए साइड.


'मद्रास कैफे (Madras Café)'


साल 2013 में आई इस बेहतरीन फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में जॉन अब्रॉहम एक देशभक्त 'मेजर विक्रम सिंह' का रोल किया है. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था. इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.


'सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate)'


जॉन अब्रॉहम की इस फिल्म ने भी बहुत तारीफें लूटी थी. इस फिल्म में एक्टर ने सोसाएटी के दुश्मन हो चुके एक बहुत ही खराब पुलिस वाले का बहुत ही शानदार तरीके से अंत करता है. इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त तरीके से देशभक्ति दिखाई थी. ओटीटी व्यूवर्स इस फिल्म को अमेजान प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'रोमियो अकबर वाल्टर (Romeo Akbar Walter)'


साल 2019 में आई इस फिल्म में जॉन अब्रॉहम बहुत ही खतरनाक सीक्रेट एंजेट का रोल कर धमाल मचा दिया था. फैंस ने एक्टर के काम की जमकर तारीफ की थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.


'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (Parmanu: The Story Of Pokhran)'


इस शानदार फिल्म में भारत के परमाणु बम बनाने की बेहतरीन कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म से जॉन अब्रॉहम (John Abraham) ने खुद को साबित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.


कुछ हटकर लव स्टोरीज देखनी हैं? तो ओटीटी पर मौजूद ये फिल्में हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन