'पठान' से पहले भी एक्शन और देशभक्ति का तड़का लगा चुके हैं Shah Rukh Khan, OTT पर मौजूद ये शानदार फिल्में
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की 'पठान' देखने से पहले उनकी 'डॉन 2' से लेकर 'वीर जारा' जैसी धमाकेदार फिल्मों का भी ओटीटी पर मजा लिया जा सकता है.
Shah Rukh Khan Films On OTT: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. शाहरुख के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 'पठान' के जरिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म पर्दे पर पूरे चार सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं. 'पठान' से पहले अगर आप भी शाहरुख की और फिल्मों को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल 'डॉन 2 (Don 2)' से लेकर 'वीर जारा (Veer Zara)' आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकते हैं.
'डॉन 2 (Don 2)'
शाहरुख खान की ये फिल्म उनकी डान का सीक्वेल थी. इस फिल्म में एक्टर को जबरदस्त तरीके से एक्शन करते हुए देखा गया था. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले व्यूवर्स इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'चक दे इंडिया (Chak De India)'
साल 2007 में आई यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान ने हॉकी कोच के किरदार को निभाकर उसे अमर कर दिया था. 'चक दे इंडिया' ओटीटी दर्शकों के लिए अमेजान प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
'चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)'
शाहरुख खान की पठान में वो दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख और दीपिक पादुकोण चैन्नई एक्सप्रेस में भी एक साथ मिलकर तहलका मचा चुके हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'मैं हूं ना (Main Hoon Na)'
फराह खान के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में शाहरुख खान के मेजर राम के रोल को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में शाहरुख ने कई धुआंधार एक्शन सीन कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
'वीर जारा (Veer Zara)'
शाहरुख खान 'पठान (Pathaan)' में एक देशभक्त रॉ एजेंट का रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि इससे पहले यश चोपड़ा (Yash Chopra) की इस फिल्म में वो एक देशभक्त ऑफिसर का रोल कर चुके हैं. इस फिल्म को अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखा जा सकता है.
'कालीन भैया' Pankaj Tripathi कर चुके हैं इन बड़ी फिल्मों में काम, लेकिन ओटीटी ने दिलाई असली पहचान