World Cancer Day: जब इस रोमांटिक मूवी में 'पठान' ने निभा दिया था 'कैंसर पेशेंट' का रोल, ओटीटी पर देखें
Shah Rukh Khan: 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले शाहरुख खान ने अपनी इस बेहतरीन रोमांटिक फिल्म में 'कैंसर पेशेंट' का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था.
Shah Rukh Khan As Cancer Patient In A Movie On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है. एक्टर (Actor) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोमांटिक मूवीज (Romantic Movies) में काम कर फैंस का दिल खुश करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी है. हालांकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने करियर (Career) में एक ऐसी रोमांटिक मूवी में भी काम कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 'कैंसर पेशेंट' का रोल किया था. वर्ल्ड कैंस डे (World Cancer Day) के मौके पर आप भी शाहरुख की उस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
इस फिल्म में किया था कैंसर पेशेंट का रोल
रोमांस के किंग शाहरुख खान ने साल 2003 में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)' में एक 'कैंसर पेशेंट' का रोल किया था. फिल्म में शाहरुख ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. खासतौर से एक्टर के मरने वाले सीन में देखने लायक अभिनय किया है, उस सीन में शाहरुख खान ने बहुत ही गजब के एक्सप्रेशन्स दिए थे. शाहरुख के तमाम फैंस उनकी इस मूवी को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल
शाहरुख खान के लाखों चाहने वाले 'कल हो ना हो' का मजा घर बैठकर बहुत आसानी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं. इस शानदार मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.9 की रेटिंग से नवाजा है.
फिल्म की स्टारकस्ट
निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) के द्वारा डायरेक्ट 'कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta), जया बच्चन (Jaya Bachchan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाया है.
शाहरुख की इस सुपरहिट मूवी को ना कहकर पछताते होंगे गोविंदा... OTT पर मौजूद है ये ड्रामा फिल्म