Shah Rukh Khan As Villain In Movies: इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह पूरे चार सालों के बाद फिल्मी पर्दे पर धमाका करते हुए नजर आएंगे. शाहरुख खान के फैंस इस बार एक्टर (Actor) को एक 'रॉ एजेंट (Raw Agent)' के रोल में एक्शन (Action) करते हुए दिखने वाले हैं.



शाहरुख खान की ये खासियत रही है कि उन्होंने जब भी कोई रोल किया तो दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया और रोमांस का ये किंग अपने करियर की कुछ फिल्मों में खलनायक बनकर भी तहलका मचा चुका है. अगर आपने अभी तक शाहरुख के विलेन के रूप को नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद एक्टर की उन धमाकेदार फिल्मों (Films) का मजा ले सकते हैं.


'डर (Darr)'


यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख खान ने खलनायक का रोल कर खुद को बॉलीवुड में जमा लिया था. इस फिल्म को करने के बाद शाहरुख रातों रात स्टार बन गए थे. फिल्म में उनका बोला गया डायलॉग 'कि..कि...कि..किरन' काफी मशहूर हुआ था. उनके फैंस इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'बाजीगर (Baazigar)'


फिल्म इंडस्ट्री में जब भी शानदार खलनायकों की बात होती है तो 'बाजीगर' के लिए शाहरुख खान का नाम भी शामिल किया जाता है. इस फिल्म में भी शाहरुख ने विलेन बन तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


अंजाम (Anjaam)'


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस फिल्म में बहुत ही खतरनाक खलनायक का रोल किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था. इस फिल्म को उनके फैंस आज भी बहुत चॉव के साथ देखते हैं.


'पठान' से पहले 'टाइगर' के साथ ये रॉ एजेंट भी कर चुके हैं बड़ा धमाका, नहीं देखीं तो तुरंत देख डालिए