Pathaan OTT Release: चार साल के लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म रिलीज से पहले विवादों में भी घिरी हुई है. ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी का रंग ‘भगवा’ होने की वजह से काफी विवाद हो रहा है. कई राजनेताओ और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है और फिल्म के बायकॉट की मांग भी तेज हो रही हैं. इन सबके बीच ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
ओटीटी पर कब और कहां आएगी ‘पठान’
बता दें कि फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट फिक्स नहीं की है. लेकिन फिल्म मार्च के एंड या अप्रैल की शुरुआत से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी. वहीं फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर खबर है कि ग्लोबल ओटीटी जाइंट अमेज़न ने इसे 200 करोड़ रुपये में रिजर्व किया है.
‘पठान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार
बता दें कि फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस को ‘पठान’ का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को हिंदी के अलावा दो भाषाओं तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा. ‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है.
फिल्म के शानदार परफॉर्म करने की उम्मीद
इसी के साथ ये भी बता दें कि किंग खान यानी शाहरुख खान लंबे समय के बाद ‘पठान’ से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार ‘जीरो’ में देखा गया था. मल्टी-स्टारर फिल्म 250 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:-करीना-फरदीन के लव मेकिंग सीन को देख आग बबूला हो गए थे शाहिद, हो गई थी मारपीट, जानें पूरा किस्सा