नहीं हो रहा है 'सिटाडेल' का वेट? तो उससे पहले प्राइम वीडियो पर लीजिए इन स्पाई थ्रिलर्स मूवीज का मजा
Spy Thriller Movies: स्पाई थ्रिलर को पसंद करने वाले फैंस की 'सिटाडेल' का बेसब्री से वेट कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले व्यूअर्स 'पठान' के साथ इन मूवीज को प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
![नहीं हो रहा है 'सिटाडेल' का वेट? तो उससे पहले प्राइम वीडियो पर लीजिए इन स्पाई थ्रिलर्स मूवीज का मजा Pathaan to Tiger Zinda hai and others Best Spy Thriller Movies Watch on Prime Video Before Citadel नहीं हो रहा है 'सिटाडेल' का वेट? तो उससे पहले प्राइम वीडियो पर लीजिए इन स्पाई थ्रिलर्स मूवीज का मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/fedaa50264d207ff2b33bb1d4ce24c351682417806079462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Spy Thriller Movies On Prime Video: प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली अपकमिंग स्पाई थ्रिलर वेबसीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने एक्शन से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller) को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए ये सीरीज बहुत ही कमाल की रहने वाली है. हालांकि व्यूअर्स इस वेबसीरीज से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान (Pathaan)' से लेकर सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर जिन्दा है (Tiger Zinda Hai)' तक इन जासूसी और एक्शन से भरी हुई मूवीज का मजा प्राइम वीडियो (Prime Video) पर ले सकते हैं.
'पठान (Pathaan)'
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कोई कमी नहीं रखी. भारी बायकॉट के बाद मूवी को दर्शकों ने खूब प्यार से नवाजा. फिल्म में रॉ एजेंट की बहुत ही डेंजर स्टोरी को दिखाया गया है. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अपना जलवा दिखाया है.
'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)'
कबीर खान के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में सलमान खान ने रॉ एजेंट बनकर धमाल मचा दिया था. मूवी में इंडियन और पाकिस्तानी रॉ एजेंट की बहुत ही इंट्रेस्टिंग लवस्टोरी दिखाया गया है. इसके साथ फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था.
'वार (War)'
इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ के काम को खूब पसंद किया गया. इस जोड़ी ने धमाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. स्पाई थ्रिलर मूवीज को पसंद करने वाले व्यूअर्स के लिए ये मूवी बहुत अच्छा ऑप्शन है.
'टाइगर जिन्दा है (Tiger Zinda Hai)'
जासूसी और एक्शन से भरी हुई इस मूवी को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक बार फिर से अपने अंदाज से दर्शकों (Viewers) का दिल जीत लिया.
प्रिंयका चोपड़ा का एक्शन है पसंद? तो 'सीटाडेल' से पहले ओटीटी पर उठाएं एक्ट्रेस इन मूवीज का लुत्फ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)