Bollywood Films On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में 'फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri)' से लेकर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S.)' तक कुछ ऐसी शानदार कॉमेडी फिल्में (Comedy Films) सामने आ चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद दर्शक चाहकर भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. अगर आपने भी अभी तक इन जबरदस्त कॉमेडी फिल्मों का मजा नहीं लिया है तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इन्हें देखकर अलग कीजिए.
'फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri)'
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की इस फिल्म ने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी. ये फिल्म 'हेरा फेरी' का दूसरा पार्ट थी. फिल्म इतनी सफल हुई कि अब इसके तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू हो गई है. इस शानदार कॉमेडी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'चुप चुप के (Chup Chup Ke)'
शाहिद कपूर, करीना कपूर और सुनील शेट्टी अभिनीत इस फिल्म ने बहुत ही शानदार तरीके से दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया था. इस फिल्म को आज भी बहुत चॉव के साथ देखा जा सकता है. इस बेहतरीन कॉमेडी फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
'कुली नंबर वन (Coolie No. 1)'
गोविंदा की इस फिल्म को आज भी सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में रखा जाता है. इस फिल्म में कादर खान के द्वारा निभाया गया 'होशियार चंद' का किरदार आज भी दर्शकों की जबान पर एक दम ताजा है. इसके साथ फिल्म का डॉयलाग 'देखी होशियार चंद की होशियारी' आज भी बहुत मशहूर है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स अवेलेबल है.
'थ्री इडियट्स (3 Idiots)'
राजुकमार हिरानी के डायरेक्ट की हुई इस फिल्म के कुछ ऐसे शानदार सीन हैं जिन्हें देखकर दर्शक आज भी लोट पोट हुए बिना रह नहीं सकते है. खासतौर से रैंचों के राजू से झूठ बोलने वाला सीन और स्टूडेंट्स का बिना बुलाए साइंस की तरफ से डायरेक्टर की बेटी की शादी में जाने वाले सीन. इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S.)'
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी फिल्म से तहलका मचा कर रख दिया था. इस फिल्म में एक भाई के डॉक्टर बनने की चाहत की स्टोरी को बहुत ही मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix)ने पर देख सकते हैं.