The Best Narrative Movies On OTT: ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के बीच नैरेटिव मूवीज का भी बहुत जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. नैरेटिव फिल्मों (Narrative Movies) के लवर्स ओटीटी (OTT) पर इस तरह की मूवीज को ही सर्च कर उन्हें देखना पसंद करते हैं. नैरेटिव फिल्मों के शौकीन के लिए ओटीटी पर 'पिंक (Pink)' से लेकर 'जब वी मेट (Jab We Met)' तक ये फिल्में शानदार ऑप्शन बन सकती है.
'पिंक (Pink)'
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर इस नैरेटिव मूवी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. फिल्म में बहुत ही बेहतरीन तरीके से लड़कियों की आजादी और उनकी मर्जी को दिखाने की कोशिश की गई है. व्यूअर्स इस मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai)'
इस बेहतरीन मूवी में एक आम लड़के की स्टोरी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म से बॉलीवुड को ऋतिक रोशन जैसा सितारा मिला. 'कहो ना प्यार है' को देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूअर्स जी5 पर इस मजा ले सकते हैं.
'गली बॉय (Gully Boy)'
नैरेटिव फिल्मों के शौकीन के लिए जोया अख्तर के द्वारा डायरेक्ट ये बहुत ही कमाल की मूवी है. इस शानदार फिल्म में एक आम से लड़के के रैपर बनने की स्टोरी को बहुत ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. व्यूअर्स के लिए ये मूवी एप्पल टीवी पर अवेलेबल है.
'स्पेशल 26 (Special 26)'
जियो सिनेमा पर मौजूद इस फिल्म में एक ऐसी टीम की स्टोरी को दिखाया गया है जो नकली सीबीआई बनकर रेड कर लूट करते हैं. मूवी को दर्शकों ने काफी लाइक किया था.
'जब वी मेट (Jab We Met)'
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर ये मूवी नैरेटिव मूवीज (Narrative Movies) को लाइक करने वालों के लिए बहुत ही जबरदस्त ऑप्शन है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस शानदार फिल्म का मजा बिलकुल फ्री में यूट्यूब (YouTube) पर ले सकते हैं.
'मुन्ना त्रिपाठी' से लेकर 'हथौड़ा त्यागी' तक ये रहे OTT प्लेटफॉर्म के सबसे खतरनाक Villain